वाराणसी: जनपद के मिर्जामुराद थाना में पहुंचे एडीजी और एसएसपी ने किसानों संग वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण हेतु पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने महिला हेल्प डेस्क कक्ष का भी निरीक्षण किया.
एडीजी (जोन) बृजभूषण और एसएसपी अमित पाठक ने किसानों से पुलिस गश्त, पशु तस्करी, चोरी, जुआ समेत खेती-किसानी और पशुपालन पर विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी ली. किसानों ने नहर में पानी न आने की समस्या सुनाने के साथ, छुट्टा पशुओं और नीलगाय के आतंक समेत हाइवे पर कट बनाने की बात रखी. इसके बाद गौर गांव (मिर्जामुराद) की महिला ग्रामप्रधान सरोज सिंह के सहयोग से सौंदर्यीकरण कराए गए थाने में बने महिला हेल्प डेस्क कक्ष का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया.