वाराणसी: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ शहर में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ पर चर्चा की. उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति को नियंत्रण में रखने के निर्देश देने के साथ ही एनआरसी के मुद्दे पर सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल एनआरसी प्रदेश में लागू नहीं है, लेकिन डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश में रह रहे विदेशी और गैर भारतीय लोगों के खिलाफ वेरिफिकेशन की कार्रवाई आवश्यकतानुसार कराई जा रही है.
कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस के निर्देश
- अपर मुख्य सचिव ने लगभग ढाई घंटे से ज्यादा कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
- समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बनारस में क्राइम का ग्राफ नहीं बढ़ा है, लेकिन घटनाएं जरूर बढ़ गई हैं.
- अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी बड़े अपराध हैं उन पर सख्ती करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.
- पुलिस विभाग को करप्शन से दूर रहने और इसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर अपर मुख्य सचिव ने जोर दिया.
- अपर मुख्य सचिव ने कहा कि करप्शन को लेकर किसी भी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- पुलिस का चेहरा मानवी हो और जनता की सहूलियत के हिसाब से पुलिस काम करे इसके लिए गृह सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया.
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बारिश के खत्म होने के बाद उन इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जहां वॉटर लॉगिंग की दिक्कत है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर और विकास प्राधिकरण के वीसी को भेजने और इस पर काम करने के लिए कहा गया है.