ETV Bharat / state

यूपी में एनआरसी नहीं है लागू, गैर भारतीयों का होगा वेरिफिकेशन: अपर मुख्य सचिव

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 3:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सर्किट हाउस में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी.

वाराणसी: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ शहर में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ पर चर्चा की. उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति को नियंत्रण में रखने के निर्देश देने के साथ ही एनआरसी के मुद्दे पर सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल एनआरसी प्रदेश में लागू नहीं है, लेकिन डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश में रह रहे विदेशी और गैर भारतीय लोगों के खिलाफ वेरिफिकेशन की कार्रवाई आवश्यकतानुसार कराई जा रही है.

वाराणसी में कानून व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक.

कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस के निर्देश

  • अपर मुख्य सचिव ने लगभग ढाई घंटे से ज्यादा कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
  • समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बनारस में क्राइम का ग्राफ नहीं बढ़ा है, लेकिन घटनाएं जरूर बढ़ गई हैं.
  • अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी बड़े अपराध हैं उन पर सख्ती करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.
  • पुलिस विभाग को करप्शन से दूर रहने और इसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर अपर मुख्य सचिव ने जोर दिया.
  • अपर मुख्य सचिव ने कहा कि करप्शन को लेकर किसी भी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
  • पुलिस का चेहरा मानवी हो और जनता की सहूलियत के हिसाब से पुलिस काम करे इसके लिए गृह सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया.

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बारिश के खत्म होने के बाद उन इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जहां वॉटर लॉगिंग की दिक्कत है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर और विकास प्राधिकरण के वीसी को भेजने और इस पर काम करने के लिए कहा गया है.

वाराणसी: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ शहर में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ पर चर्चा की. उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति को नियंत्रण में रखने के निर्देश देने के साथ ही एनआरसी के मुद्दे पर सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल एनआरसी प्रदेश में लागू नहीं है, लेकिन डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश में रह रहे विदेशी और गैर भारतीय लोगों के खिलाफ वेरिफिकेशन की कार्रवाई आवश्यकतानुसार कराई जा रही है.

वाराणसी में कानून व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक.

कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस के निर्देश

  • अपर मुख्य सचिव ने लगभग ढाई घंटे से ज्यादा कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
  • समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बनारस में क्राइम का ग्राफ नहीं बढ़ा है, लेकिन घटनाएं जरूर बढ़ गई हैं.
  • अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी बड़े अपराध हैं उन पर सख्ती करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.
  • पुलिस विभाग को करप्शन से दूर रहने और इसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर अपर मुख्य सचिव ने जोर दिया.
  • अपर मुख्य सचिव ने कहा कि करप्शन को लेकर किसी भी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
  • पुलिस का चेहरा मानवी हो और जनता की सहूलियत के हिसाब से पुलिस काम करे इसके लिए गृह सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया.

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बारिश के खत्म होने के बाद उन इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जहां वॉटर लॉगिंग की दिक्कत है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर और विकास प्राधिकरण के वीसी को भेजने और इस पर काम करने के लिए कहा गया है.

Intro:वाराणसी: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. वाराणसी आने के साथ ही उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के बढ़ रहे क्राइम ग्राफ पर हालात जाने और उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया यहां दर्शन पूजन के बाद वाराणसी पुलिस लाइन के सभागार में उन्होंने वाराणसी समेत आसपास के जिलों के आला पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति को नियंत्रण में रखने के निर्देश देने के साथ ही एनआरसी के मुद्दे पर उन्होंने सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल एनआरसी प्रदेश में लागू नहीं है, लेकिन डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश में रह रहे विदेशी और गैर भारतीय लोगों के खिलाफ वेरिफिकेशन की कार्रवाई आवश्यकतानुसार कराई जा रही है.


Body:वीओ-01 अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने लगभग ढाई घंटे से ज्यादा कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बनारस में क्राइम का ग्राफ नहीं बढ़ा है हां घटनाएं जरूर बढ़ गई हैं घटनाओं पर नियंत्रण रखने के विशेष निर्देश दिए गए हैं और इस पर फिर से रिव्यू किया जाएगा अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी बड़े अपराध हैं. उन पर सख्ती करने के लिए विशेष निर्देश दिया गया है इसके अलावा जघन्य अपराध पर विशेष कार्रवाई के साथ ही ऑर्गेनाइज क्राइम जो बीते दिनों चल रहा था, ठेका पर हत्या व अन्य अपराध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के लिए सबसे महत्वपूर्ण है करप्शन से दूर रहना इसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर प्रदेश सरकार काम कर रही है.


Conclusion:वीओ-02 अपर मुख्य सचिव ने कहा कि करप्शन को लेकर किसी भी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी पुलिस विभाग के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है कि वह करप्शन से दूर रहे इसमें चाहे ट्रैफिक का सिपाही हो चाहे फायर डिपार्टमेंट का कोई पुलिस वाला हो या फिर अन्य किसी भी ब्रांच का कर्मचारी या अधिकारी हो भ्रष्टाचार की शिकायत मिलेगी तो गंभीर कार्रवाई तय हैं. उन्होंने कहा कि बनारस में कुछ दिन पहले करप्शन में लिप्त सिपाहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस का चेहरा मानवी हो और पब्लिक की सहूलियत के हिसाब से पुलिस काम करें इसके लिए एक गृह सचिव की हैसियत से मैंने ढाई घंटे से ज्यादा रिव्यू बैठक की है और 15 दिन बाद इस पर फिर से रिव्यू करूंगा उन्होंने शहर में वाटर लॉगिंग की समस्या पर कहा कि यह समस्या है मैं मानता हूं लेकिन स्थितियों में सुधार हुआ है और जहां गड़बड़ है. उसे सुधारने के लिए कहा गया है. बारिश के खत्म होने के बाद उन इलाकों को चिन्हित किया जाएगा जहां वॉटर लॉगिंग की दिक्कत है. उस पर रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर और विकास प्राधिकरण के वीसी को रिपोर्ट भेजने और इस पर काम करने के लिए कहा गया है.

बाईट- अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, यूपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.