वाराणसी: देवाधीदेव महादेव की नगरी काशी फिल्मी सितारों को बहुत ही भाती है. यही वजह है कि जब भी कोई सितारा बनारस आता हैं तो बिल्कुल बनारसी रंग में रंग जाता है. इसी कड़ी में बनारस "टीवी की गोपी बहू" देवोलीना भट्टाचार्य अभिनेत्री भाविनी पुरोहित के साथ काशी पहुंची हैं. दोनों अभिनेत्रियों ने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और पूजन किया. जिसके फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसके साथ दोनों काशी की गलियों में घूमते देखा जा रहा है.
इस दौरान भाविनी पुरोहित और देवोलीना भट्टाचार्य बिल्कुल बनारसी अंदाज में नजर आर रही है. दोनों अभिनेत्री कभी घाट पर घूमती हुई नजर आ रही हैं. नाव में बैठकर अर्धचंद्राकार काशी की अलौकिक छटा को निहार रही हैं. बनारसी दौरे पर देवोलिना अपने साथियों के साथ टेंट सिटी में ठहरी हुई हैं.
बनारस की गलियों में घूमते हुए भाविनी और देवोलिना ने बनारसी लस्सी और बनारसी पान का का स्वाद लिया. इसी के साथ दोनों अभिनेत्री ने बनारसियों की तरह टोटो की सवारी आनंद लिया. दोनों अभिनेत्रियों ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ, बाबा काल भैरव, मां कुष्मांडा देवी, संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया. यह सभी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था. वहीं, इसी टीवी सीरियल में भाविनी पुरोहित गोपी बहू की छोटी बहन राधा के किरदार में नजर आई थी.