ETV Bharat / state

ट्विटर से मिली जानकारी, सोनू सूद ने काशी के नाविकों को पहुंचायी मदद

अभिनेता सोनू सूद ने काशी के नाविकों से किया अपना वादा निभाया है. कोरोना और बाढ़ के कारण आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे नाविकों के हालत की जानकारी बनारस के युवाओं के जरिए ट्विटर से अभिनेता सोनू सूद को मिली थी. इसके बाद अभिनेता ने नाविकों के लिए राहत पैकेज पहुंचवाया.

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:46 AM IST

अभिनेता सोनू सूद ने की मदद.
अभिनेता सोनू सूद ने की मदद.

वाराणसी : अभिनेता सोनू सूद ने काशी के नाविकों से किया अपना वादा निभाया है. कोरोना और बाढ़ के कारण आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे नाविकों की स्थिति की जानकारी बनारस के युवाओं के जरिए ट्विटर से अभिनेता सोनू सूद को मिली थी. इसके बाद सोनू सूद ने नाविकों के लिए राहत पैकेज पहुंचवाया.

कोरोना महामारी और बाढ़ ने नाविकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब कर दी है. पीड़ित लोगों के घरों में राशन और जरूरत के सामान नहीं हैं. इसे देखते हुए युवाओं के एक संगठन ने पहले वाराणसी जिला प्रशासन से मदद की अपील की. यहां से जब मदद नहीं मिली तो युवाओं ने ट्विटर के जरिए सोनू सूद से संपर्क किया और नाविकों की परेशानी सामने रखी. इसके बाद सोनू सूद ने तुरंत ट्वीट का रिप्लाई किया और 5 घंटे के भीतर ही 350 राशन किट वाराणसी के नाविकों के लिए भेज दिया. इसके बाद राशन किट को नाविक परिवारों के बीच बांटा गया.

ट्विटर पर सोनू सूद से मदद की मांग करने वाले युवक दिव्यांशु ने बताया, "जब जिला प्रशासन से इन नाविक परिवारों के लिए मदद नहीं मिली, तब हमने अभिनेता सोनू सूद जी को ट्वीट किया. उन्होंने इस पर रिट्वीट कर जवाब दिया और संज्ञान लेते हुए मात्र पांच घंटे के भीतर ही 350 राशन किट भेज दिए. अब हम सभी नाविकों के परिवार में इसे बांट रहे हैं. इन गरीब परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए सोनू सूद जी का दिल से धन्यवाद."

वहीं अभिनेता से मदद मिलने के बाद काशी के नाविक परिवार भी सोनू सूद को धन्यवाद दे रहे हैं, क्योंकि आज उनकी वजह से कई भूखे परिवारों को भरपेट खाना मिला है. वाराणसी का नाविक परिवार सोनू सूद को फरिश्ते के रूप में देख रहा है.

वाराणसी : अभिनेता सोनू सूद ने काशी के नाविकों से किया अपना वादा निभाया है. कोरोना और बाढ़ के कारण आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे नाविकों की स्थिति की जानकारी बनारस के युवाओं के जरिए ट्विटर से अभिनेता सोनू सूद को मिली थी. इसके बाद सोनू सूद ने नाविकों के लिए राहत पैकेज पहुंचवाया.

कोरोना महामारी और बाढ़ ने नाविकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब कर दी है. पीड़ित लोगों के घरों में राशन और जरूरत के सामान नहीं हैं. इसे देखते हुए युवाओं के एक संगठन ने पहले वाराणसी जिला प्रशासन से मदद की अपील की. यहां से जब मदद नहीं मिली तो युवाओं ने ट्विटर के जरिए सोनू सूद से संपर्क किया और नाविकों की परेशानी सामने रखी. इसके बाद सोनू सूद ने तुरंत ट्वीट का रिप्लाई किया और 5 घंटे के भीतर ही 350 राशन किट वाराणसी के नाविकों के लिए भेज दिया. इसके बाद राशन किट को नाविक परिवारों के बीच बांटा गया.

ट्विटर पर सोनू सूद से मदद की मांग करने वाले युवक दिव्यांशु ने बताया, "जब जिला प्रशासन से इन नाविक परिवारों के लिए मदद नहीं मिली, तब हमने अभिनेता सोनू सूद जी को ट्वीट किया. उन्होंने इस पर रिट्वीट कर जवाब दिया और संज्ञान लेते हुए मात्र पांच घंटे के भीतर ही 350 राशन किट भेज दिए. अब हम सभी नाविकों के परिवार में इसे बांट रहे हैं. इन गरीब परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए सोनू सूद जी का दिल से धन्यवाद."

वहीं अभिनेता से मदद मिलने के बाद काशी के नाविक परिवार भी सोनू सूद को धन्यवाद दे रहे हैं, क्योंकि आज उनकी वजह से कई भूखे परिवारों को भरपेट खाना मिला है. वाराणसी का नाविक परिवार सोनू सूद को फरिश्ते के रूप में देख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.