वाराणसी: बुधवार को अभिनेता नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर सफाई दी. थप्पड़ मारने की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि फ़िल्म का एक हिस्सा था, उसे फिल्माया जा रहा था. रीटेक के दौरान उस लड़के को फ़िल्म यूनिट का मेम्बर समझ कर गफलत में थप्पड़ मार दिया था.
अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि ये सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है. हमने एक रिहर्सल की थी. इस सीन में एक बंदा पीछे से कहता है कि ए बुढ़उ टोपी बेचनी है क्या. मैंने इस सीन में टोपी पहन रखी है. तो जब वो आता है, तो मैं उसको पकड़ता हूं और मारता हूं. कहता हूं कि बदतमीज़ी बंद करो, तमीज़ से पेश आओ. ये तरीका नहीं है. इसके बाद में वो भाग जाता है. एक रिहर्सल हम कर चुके थे. दूसरी रिहर्सल करनी थी. डायरेक्टर ने कहा कि हम एक बार और करते हैं.
उन्होंने कहा कि हम शुरू ही करने वाले थे कि इतने में बच्चा जो वीडियो में है वह अंदर आ गया. मुझे लगा कि वो हमारे क्रू का सदस्य है. हमने सीन के हिसाब से उसे चपत लगा दी. बाद में पता लगा कि वो हमारा बंदा नहीं था. हम उस लड़के को बुलाने गये, लेकिन तब तक वो भाग गया था. उसके दोस्त ने शायद वीडियो शूट किया था. हमने किसी को भी फोटो के लिए नहीं मना नहीं किया. लोगों ने हजारों फोटोज़ शूटिंग के दौरान घाट पर खींचीं. ये सीन मार्केट में हो रहा था. ऐसा गलती से हो गया.
फैन को थप्पड़ मारने पर अभिनेता नाना पाटेकर (Actor Nana Patekar on slapping fan in Varanasi) ने कहा हमने गलतफहमी में ऐसा किया. हम इसके लिए माफी मांगते हैं. हम ऐसे किसी को मारते नहीं. आज तक हमने ऐसा कभी नहीं किया. सभी लोग हमसे इतना प्यार करते हैं. हम किसी के साथ ऐसी हरकत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते. हम बनारस में पिछले कई दिन से शूटिंग कर रहे हैं. खूब भीड़ होती है, लेकिन यहां कोई दिक्कत नहीं होती. आगे भी कई दिन शूटिंग चलेगी.