वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध प्लाटिंग एवं भवन निर्माण के विरोध ध्वस्तीकरण एवं सील की कार्रवाई की गई. इसके तहत प्रवर्तक टीम द्वारा सिकरौल, कोतवाली, जैतपुरा और मुगलसराय वार्ड में कार्रवाई करते हुए सील एवं ध्वस्तीकरण किया गया.
सिकरौल वार्ड के अंतर्गत अशोक सेठ द्वारा हुकुलगंज तिराहे पर किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध पूर्व में पारित ध्वस्तीकरण आदेश के अनुपालन के क्रम में संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं लालपुर, पाण्डेयपुर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में जोनल अधिकारी परमानन्द यादव, वीरेंद्र प्रताप मिश्रा, अवर अभियंता हीरालाल गुप्ता, प्रमोद कुमार तिवारी, पी0एन0 दुबे एवं रामचन्द्र शामिल थे.
कोतवाली वार्ड के नीलू देवी पत्नी सुरेश कुमार द्वारा मकान न0-के0 1/117 ए0, गायघाट मच्छोदरी पर किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही कर कोतवाली पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया गया. इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी, चंद्रभानु एवं अवर अभियंता, रामजी प्रसाद गुप्ता शामिल थे. जैतपुरा वार्ड के मोईनूद्दीन पुत्र अनवर उल्लाह द्वारा भवन संख्या-जे0 1/112ए-एफ़-5-1, शेषवन बाजार पर किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्रवाई कर जैतपुरा पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया. कार्रवाई में जोनल अधिकारी चंद्रभानु एवं अवर अभियंता अनिल सिंघल शामिल थे.
मुगलसराय वार्ड के फूलचन्द्र पटेल पुत्र स्व0 रघुनाथ पटेल द्वारा बहादुरपुर रोड पर किए जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही कर मुगलसराय पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया. मुगलसराय वार्ड के ही मुख्तार हाजी द्वारा बहादुरपुर रोड पर किए जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्रवाई कर मुगलसराय पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया. कार्रवाई में जोनल अधिकारी अनिल दुबे एवं अवर अभियंता धन्नीराम शामिल थे.