वाराणसी: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के सख्त आदेश दिए गए हैं. बांसफाटक स्थित फूल मंडी में सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करने की शिकायत के बाद अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी ने फूल मंडी पहुंचकर वहां का जायजा लिया.
अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी ने बांसफाटक फूल मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फूल मंडी में आने वाले दुकानदारों को दूर- दूर सोशल डिस्टेंसिंग के मानक के अनुरूप दुकान लगाने की हिदायत दी. उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर के अंदर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए नहीं दिखे. इसके अलावा बिना मास्क लगाए आने वाले लोगों को लौटाया जाए और उन्हें सामान न दिया जाए. इस दौरान एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय भी मौजूद थे. उन्होंने फूल मंडी के दुकानदारों को मंडी में भीड़ ने लगाने की हिदायत दी.