वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंगलवार को पूरे देश में ममता बनर्जी का विरोध कर रही है.
- विद्यार्थियों का कहना है कि जिस तरह कोलकाता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस द्वारा बिठाया गया, यह निंदनीय है.
- ममता बनर्जी कोलकाता में तानाशाह रवैया अपना रही हैं, जिसका हम विरोध करते हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चतुर्भुज पांडे ने बताया कि जिस तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं कोलकाता की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया हम उसके विरोध में पूरे देश में ममता बनर्जी का विरोध कर रहे हैं. हम लोगों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका है.