वाराणसी: कोरोना के कहर और लॉकडाउन से हर व्यक्ति परेशान है. ऐसे में पर्यटकों की आवाजाही बन्द होने से काशी गंगा घाट पर पूजन-अर्चन कराने वाले पुरोहित भी प्रभावित हुए हैं. इस कारण अब इन पुरोहितों के आगे परेशानियों का अंबार खड़ा हो गया है. वहीं पुरोहितों की समस्या को देखते हुए आगमन सामाजिक संस्था ने हाथ बढ़ाया है.
दशाश्वमेध घाट पर बांटा गया राशन
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर रविवार को आगमन सामाजिक संस्था ने 21 पुरोहितों को सप्ताह भर का राशन दिया है. इस राशन किट में रोजमर्रा के सामान, जैसे आटा, चावल, दाल, तेल, रिफाइन ऑयल और मसाला शामिल रहा.
आगमन सामाजिक संस्था के सचिव डॉक्टर संतोष ओझा ने बताया कि काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी है. यहां पर इन पुरोहितों का उपार्जन घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से चलता है. ऐसे में पिछले दो महीने से इनकी स्थिति काफी खराब हुई है. इसके लिए हमने दो हफ्ते का राशन वितरित कर खुद को कृतार्थ किया है.