ETV Bharat / state

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों को वितरित किया गया राशन - temple closed due to lockdown

यूपी के वाराणसी में लॉकडाउन से उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए पुरोहितों के हितों के लिए आगमन सामाजिक संस्था ने हाथ बढ़ाया है. संस्था के सचिव डॉक्टर संतोष ओझा ने 21 पुरोहितों को राशन वितरित किया है.

varanasi news
सामाजिक संस्था ने पुरोहितों को वितरित किया राशन.
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 5:08 PM IST

वाराणसी: कोरोना के कहर और लॉकडाउन से हर व्यक्ति परेशान है. ऐसे में पर्यटकों की आवाजाही बन्द होने से काशी गंगा घाट पर पूजन-अर्चन कराने वाले पुरोहित भी प्रभावित हुए हैं. इस कारण अब इन पुरोहितों के आगे परेशानियों का अंबार खड़ा हो गया है. वहीं पुरोहितों की समस्या को देखते हुए आगमन सामाजिक संस्था ने हाथ बढ़ाया है.

varanasi news
दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों को बांटा गया राशन

दशाश्वमेध घाट पर बांटा गया राशन

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर रविवार को आगमन सामाजिक संस्था ने 21 पुरोहितों को सप्ताह भर का राशन दिया है. इस राशन किट में रोजमर्रा के सामान, जैसे आटा, चावल, दाल, तेल, रिफाइन ऑयल और मसाला शामिल रहा.

आगमन सामाजिक संस्था के सचिव डॉक्टर संतोष ओझा ने बताया कि काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी है. यहां पर इन पुरोहितों का उपार्जन घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से चलता है. ऐसे में पिछले दो महीने से इनकी स्थिति काफी खराब हुई है. इसके लिए हमने दो हफ्ते का राशन वितरित कर खुद को कृतार्थ किया है.

वाराणसी: कोरोना के कहर और लॉकडाउन से हर व्यक्ति परेशान है. ऐसे में पर्यटकों की आवाजाही बन्द होने से काशी गंगा घाट पर पूजन-अर्चन कराने वाले पुरोहित भी प्रभावित हुए हैं. इस कारण अब इन पुरोहितों के आगे परेशानियों का अंबार खड़ा हो गया है. वहीं पुरोहितों की समस्या को देखते हुए आगमन सामाजिक संस्था ने हाथ बढ़ाया है.

varanasi news
दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों को बांटा गया राशन

दशाश्वमेध घाट पर बांटा गया राशन

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर रविवार को आगमन सामाजिक संस्था ने 21 पुरोहितों को सप्ताह भर का राशन दिया है. इस राशन किट में रोजमर्रा के सामान, जैसे आटा, चावल, दाल, तेल, रिफाइन ऑयल और मसाला शामिल रहा.

आगमन सामाजिक संस्था के सचिव डॉक्टर संतोष ओझा ने बताया कि काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी है. यहां पर इन पुरोहितों का उपार्जन घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से चलता है. ऐसे में पिछले दो महीने से इनकी स्थिति काफी खराब हुई है. इसके लिए हमने दो हफ्ते का राशन वितरित कर खुद को कृतार्थ किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.