वाराणसी: जिले के लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर स्थित एक अपार्टमेंट में 21 मार्च से चीनी महिला रह रही थी. बता दें कि इसकी सूचना अपार्टमेंट मालिक ने पुलिस को नहीं दी थी. पुलिस को जब इस बात की सूचना हुई तो लोगों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक अपार्टमेंट के मालिक ने इस बारे में न तो स्थानीय थाने को सूचना दी और न ही फॉर्म 'सी' भर के विदेशी पंजीयन कार्यालय को सूचित किया. अपार्टमेंट के मालिक ने इस चीनी महिला की पहचान भी छुपाई है और उसको मणिपुर का बताया है. चीनी महिला विगत 21 मार्च से यहां रह रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी जा रही है. महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा.
लंका थानाध्यक्ष भारत भूषण तिवारी ने बताया कि उस चीनी महिला का वीजा खत्म हो गया था, जिसके बाद उसने वीजा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री के द्वारा जनता कर्फ्यू का आह्वान कर दिया गया. कर्फ्यू के दौरान लॉकडाउन भी हो गया, जिसके कारण चीनी महिला यहीं रुक गई. उस महिला ने 21 तारीख के खुद को क्वारंटाइन किया था, जिसके बारे में किसी को भी मालूम नहीं था.
लंका थानाध्यक्ष भारत भूषण तिवारी ने बताया कि हमने सीएमओ को जानकारी दे दी है. मेडिकल टीम आ रही है और महिला की जांच की जाएगी. अपार्टमेंट के मालिक जो कि बिहार में रहते हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.