ETV Bharat / state

कल IIT बीएचयू में होगा 8वां दीक्षांत समारोह का आयोजन, 1282 मेधावियों को मिलेगी उपाधि

आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार को 8वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. आईआईटी बीएचयू का यह पहला दीक्षांत समारोह होगा, जो पूरी तरह हिंदी में संचालित होगा.

IIT बीएचयू में होगा 8वां दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 1:48 PM IST

वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू का आठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संता भवन के सभागार में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में 1282 मेधावियों को उपाधि प्रदान की जाएगी. मुख्य अतिथि के तौर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' होंगे. आईआईटी बीएचयू का यह पहला दीक्षांत समारोह होगा, जो पूरी तरह हिंदी में संचालित होगा.

8वां दीक्षांत समारोह का आयोजन.

विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले कुल 54 स्नातक को विभिन्न श्रेणियों में 81 पदक व 17 पुरस्कार से नवाजे जाएंगे. इसमें 754 बीटेक-बीफार्मा, 197 आईडीडी-आईएमडी, 292 एमटेक-एमफार्मा और 79 शोध छात्र हैं.

ये भी पढ़ें- आवास क्षेत्र को सरकार का पैकेज : अटकीं परियोजनाओं के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का कोष

प्रो. प्रमोद जैन ने बताया कि इस बार 8वां दीक्षांत समारोह हैं. हमारी उपलब्धियां पिछले सालों से ज्यादा हैं. हमारे रिसर्च ग्रांट के साथ रिसर्च पब्लिकेशन भी पहले से बढ़ें हैं. बच्चों का प्लेसमेंट और रिसर्च की तरफ और आगे बढ़े हैं. आईआईटी बीएचयू के 2 छात्र को पीएम रिसर्च फेलोशिप मिला है, जिसमें हर्ष रंगवानी और अभिनव सिंह हैं. बहुत सारे बच्चे नए-नए क्षेत्र में स्टार्टअप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे बड़ी छात्र साइबर सुरक्षा प्रतिस्पर्धा आज से IIT कानपुर में होगी शुरू

बीटेक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पटना निवासी छात्रा श्रुति राजलक्ष्मी को 'राष्ट्रपति स्वर्ण पदक' और तेलंगाना हैदराबाद के साईं पवन को बीटेक स्नातकों के बीच ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'निर्देशक स्वर्ण पदक' से सम्मानित किया जाएगा.

वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू का आठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संता भवन के सभागार में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में 1282 मेधावियों को उपाधि प्रदान की जाएगी. मुख्य अतिथि के तौर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' होंगे. आईआईटी बीएचयू का यह पहला दीक्षांत समारोह होगा, जो पूरी तरह हिंदी में संचालित होगा.

8वां दीक्षांत समारोह का आयोजन.

विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले कुल 54 स्नातक को विभिन्न श्रेणियों में 81 पदक व 17 पुरस्कार से नवाजे जाएंगे. इसमें 754 बीटेक-बीफार्मा, 197 आईडीडी-आईएमडी, 292 एमटेक-एमफार्मा और 79 शोध छात्र हैं.

ये भी पढ़ें- आवास क्षेत्र को सरकार का पैकेज : अटकीं परियोजनाओं के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का कोष

प्रो. प्रमोद जैन ने बताया कि इस बार 8वां दीक्षांत समारोह हैं. हमारी उपलब्धियां पिछले सालों से ज्यादा हैं. हमारे रिसर्च ग्रांट के साथ रिसर्च पब्लिकेशन भी पहले से बढ़ें हैं. बच्चों का प्लेसमेंट और रिसर्च की तरफ और आगे बढ़े हैं. आईआईटी बीएचयू के 2 छात्र को पीएम रिसर्च फेलोशिप मिला है, जिसमें हर्ष रंगवानी और अभिनव सिंह हैं. बहुत सारे बच्चे नए-नए क्षेत्र में स्टार्टअप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे बड़ी छात्र साइबर सुरक्षा प्रतिस्पर्धा आज से IIT कानपुर में होगी शुरू

बीटेक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पटना निवासी छात्रा श्रुति राजलक्ष्मी को 'राष्ट्रपति स्वर्ण पदक' और तेलंगाना हैदराबाद के साईं पवन को बीटेक स्नातकों के बीच ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'निर्देशक स्वर्ण पदक' से सम्मानित किया जाएगा.

Intro:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू का आठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संता भवन के सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में 1282 में दागियों को उपाधि प्रदान किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल "निशंक" होंगे। आईआईटी बीएचयू का यह पहला दीक्षांत समारोह होगा जो पूरी तरह हिंदी में संचालित होगा। 8 नवंबर को दीक्षांत समारोह होगा।


Body:वहीं विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले कुल 54 स्नातक को विभिन्न श्रेणियों में 81 पदक व 17 पुरस्कार से नवाजे जाएंगे। इसमें 754 बीटेक और बीफार्मा/197 आईडीडी/ आईएमडी,292 एमटेक एमफार्मा और 79 शोध छात्र हैं।


Conclusion:प्रो प्रमोद जैन ने इस बार हमारा 8 माह दीक्षांत समारोह हैं।हमारी उपलब्धियां पिछले सालों से ज्यादा है। हमारे रिसर्च ग्रांट के साथ रिसर्च पब्लिकेशन भी पहले से बड़े हैं। बच्चों का प्लेसमेंट और रिसर्च की तरफ और आगे बढ़े हैं जैसा कि आपको पता है। आईआईटी बीएचयू के 2 छात्र को पीएम रिसर्च फैलोशिप मिला है जिसमें हर्ष रंगवानी और अभिनव सिंह हैं। बहुत सारे बच्चे नए-नए क्षेत्र में स्टार्टअप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल "निशंक" होंगे। बीटेक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पटना निवासी छात्रा श्रुति राजलक्ष्मी को "राष्ट्रपति स्वर्ण पदक"और तेलंगाना हैदराबाद के साईं पवन को बिकेट स्नातकों के बीच ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए "निर्देशक स्वर्ण पदक" से सम्मानित किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.