वाराणसीः धर्मनगरी काशी में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. बाबतपुर के फूलपुर थाना इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक बेकाबू कार सड़क पर खड़े जेसीबी से जा टकरायी. कार में सवार सभी 6 लोग जख्मी हो गये हैं. जिसमें ड्राइवर और दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. एक्सिडेंट सिसवां गांव के पास हुआ है.
रफ्तार का कहर
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को नई हुंडई कार में सवार 6 लोग फूलपुर के सिसवां गाव से गुजर रहे थे. तेज रफ्तार होने की वजह से कार बेकाबू हो गयी और डिवाइडर की मिट्टी साफ कर रहे जेसीबी से जा टकरायी. फिलहाल पूरे परिवार के लोग बाल-बाल बच गये हैं. लेकिन ड्राइवर और 2 बच्चों की हालत अभी भी खराब बनी हुई है. वहीं कार के परकच्चे उड़ गये हैं.
घायलों में ढाई साल का सार्थक, 3 साल का श्रेयांस, 60 साल की लालमनि, 32 साल की प्रीति चौरसिया, 28 साल की शिवानी और 45 साल के महेंद्र चौरसिया शामिल हैं. ये सभी चंदौली के चहनियां थाना इलाके के मथेला गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.