ETV Bharat / state

सब्जी विक्रेता की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 24, 2021, 12:42 PM IST

यूपी के वाराणसी में सोमवार सुबह सब्जी विक्रेता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या को उसके पड़ोसी ने ही अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है.

सब्जी विक्रेता की हत्या.
सब्जी विक्रेता की हत्या.

वाराणसी: शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्कीघाट क्षेत्र में सोमवार सुबह आपसी विवाद में पड़ोसी ने सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या है पूरा मामला
मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्कीघाट का है. बीती रात सब्जी विक्रेता जयशंकर सरोज और वेल्डिंग का काम करने वाले उनके पड़ोसी सूरज उर्फ राजकुमार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. सोमवार तड़के सुबह सूरज आक्रोशित होकर जयशंकर के घर पहुंंचा और चाकू से वार कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकला. परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- जलती चिताओं पर गिरा टीन शेड, 3 शवों का हो रहा था अंतिम संस्कार

मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन विनय सिंह, एसीपी चेतगंज नीतीश प्रताप सिंह सहित भारी पुलिस बल पहुंची है. पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन वि‍क्रांत वीर ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी पड़ोसी सूरज उर्फ रामकुमार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया गया है. आगे की जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच कर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्कीघाट क्षेत्र में सोमवार सुबह आपसी विवाद में पड़ोसी ने सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या है पूरा मामला
मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्कीघाट का है. बीती रात सब्जी विक्रेता जयशंकर सरोज और वेल्डिंग का काम करने वाले उनके पड़ोसी सूरज उर्फ राजकुमार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. सोमवार तड़के सुबह सूरज आक्रोशित होकर जयशंकर के घर पहुंंचा और चाकू से वार कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकला. परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- जलती चिताओं पर गिरा टीन शेड, 3 शवों का हो रहा था अंतिम संस्कार

मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन विनय सिंह, एसीपी चेतगंज नीतीश प्रताप सिंह सहित भारी पुलिस बल पहुंची है. पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन वि‍क्रांत वीर ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी पड़ोसी सूरज उर्फ रामकुमार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया गया है. आगे की जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच कर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.