वाराणसी: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में फर्जीवाड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सभी परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल और प्रेरणा एप पर अपलोड कराने के बाद कई सारे शिक्षकों के फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं. इसी क्रम में वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में अनामिका शुक्ला का नाम रजिस्टर्ड मिला तो वहीं 5 अन्य शिक्षक फर्जीवाड़े के घेरे में आ गए हैं, जिनकी जांच चल रही है.
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि जांच कमेटी गठित करके जांच की जा रही है. जिले में 5 शिक्षकों का नाम सामने आया है. जिसमें से चार के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी सैलरी की रिकवरी की जा रही है. वहीं एक शिक्षक की जांच प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया इसके साथ ही साथ वाराणसी में भी सेवापुरी ब्लॉक में अनामिका शुक्ला का नाम रजिस्टर था, लेकिन उन्होंने यहां पर नौकरी नहीं की है. उन्होंने बताया कि इस जांच के लिए हमारी तरफ से भी 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो फर्जीवाड़े की जांच कर रही है.
बता दें कि पूरे प्रदेश में एक ही पद पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की जांच चल रही है. वाराणसी की काशी विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालय पर पिलखिनी में तैनात प्रवीण कुमार यादव और अमेठी में पढ़ा रहे एक शिक्षक का पैन नंबर और जन्मतिथि समान मिला है. इसके साथ ही सेवापुरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रामाश्रय यादव, इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गंजारी के अध्यापक विजय कुमार और चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय इमलिया में पढ़ाने वाली रेखा सिंह का पैन और अभिलेख आजमगढ़ पढ़ाने वाले 3 शिक्षकों के समान है. चोलापुर ब्लॉक मुरेरी के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले महात्मा यादव और बलिया के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक का पैन और जन्मतिथि भी मिल रहे हैं.