वाराणसी. जम्मू जेल में बंद 49 बंदियों को वाराणसी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि यह बंदी अलगाववाद समेत तमाम मामलों से जुड़े हैं. इनमें से ज्यादातर हिंसात्मक गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं. इन बंदियों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा.
ये कैदी कई अलगाववादी संगठनों से जुड़े हैं. इन पर घाटी में होने वाली हिंसात्मक गतिविधियों में शरीक होने का आरोप है. इन सभी बंदियों को भारतीय वायुसेना के स्पेशल विमान से वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें शिवपुर स्थित केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.
एयरपोर्ट से सेंट्रल जेल तक ले जाने के दौरान रास्ते में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही. यूपी पुलिस के साथ ही जम्मू कश्मीर के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहे. अब बताया जा रहा है कि कैदियों को अलग-अलग हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.
वहीं, एयरपोर्ट पर सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ,सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन ,थाना प्रभारी फूलपुर के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर सब कुछ गोपनीय रखा गया. इसके पूर्व पिछले वर्ष 19 अगस्त को दस कैदियों को विशेष विमान से सेंट्रल जेल लाया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप