वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 38 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये, जबकि बीएचयू में इलाज करा रहे दो तथा संस्कृत विश्वविद्यालय के पुराना आयुर्वेद अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार पाये गये 38 कोरोना संक्रमित मरीजों में 14 कोरोना मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं. जबकि अन्य मरीजों के संबंध में कोई कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की हिस्ट्री सामने नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 798 हो गई है. वहीं 435 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 337 है. अबतक 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
इसके साथ ही अगस्त कुंडा, तारकेश्वर नगर पश्चिम तारकेश्वर मंदिर के पीछे, विभूति पैराडाइज अमर नगर कॉलोनी, दालमंडी (नई सड़क), सिंह हॉस्पिटल (नवापुरा मलदहिया), लहंगपूरा कालीमहाल, संकट मोचन मंदिर के पास नरिया, नायक चौखंबा, तुलसीपुर, सिद्धार्थ बिहार अपार्टमेंट बिर्दोपुर, विजय बॉयज हॉस्टल सामने घाट तथा भूतेश्वर सहित 12 नए हॉटस्पॉट बनेंगे. अब तक कुल 383 हॉटस्पॉट में से 193 रेड जोन में है. 46 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन तथा 144 ग्रीन जोन में है.वर्तमान में 239 हॉटस्पॉट एक्टिव है.
वाराणसी में कोरोना के 38 नये मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 798
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना के 38 नए मरीज सामने आए हैं. अबतक जिले में कोरोना के 798 मामले सामने आ चुके हैं.
वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 38 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये, जबकि बीएचयू में इलाज करा रहे दो तथा संस्कृत विश्वविद्यालय के पुराना आयुर्वेद अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार पाये गये 38 कोरोना संक्रमित मरीजों में 14 कोरोना मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं. जबकि अन्य मरीजों के संबंध में कोई कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की हिस्ट्री सामने नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 798 हो गई है. वहीं 435 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 337 है. अबतक 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
इसके साथ ही अगस्त कुंडा, तारकेश्वर नगर पश्चिम तारकेश्वर मंदिर के पीछे, विभूति पैराडाइज अमर नगर कॉलोनी, दालमंडी (नई सड़क), सिंह हॉस्पिटल (नवापुरा मलदहिया), लहंगपूरा कालीमहाल, संकट मोचन मंदिर के पास नरिया, नायक चौखंबा, तुलसीपुर, सिद्धार्थ बिहार अपार्टमेंट बिर्दोपुर, विजय बॉयज हॉस्टल सामने घाट तथा भूतेश्वर सहित 12 नए हॉटस्पॉट बनेंगे. अब तक कुल 383 हॉटस्पॉट में से 193 रेड जोन में है. 46 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन तथा 144 ग्रीन जोन में है.वर्तमान में 239 हॉटस्पॉट एक्टिव है.