वाराणसी : बनारस रेलवे कारखाना कोरोना के दूसरे चरण के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव के बाद भी अपने टारगेट को पूरा कर रहा है. बुधवार को 3000 एचपी केप गेज रेल इंजन को मोजांबिक के लिए रवाना किया गया. इसके पहले भी दो रेल इंजनों को पूर्वी अफ्रीकी देश मोजांबिक रवाना किया गया था.
बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में बरेका परिसर में शुरुआत में कोविड पॉजिटिव की ऊंची दर से निपटने में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कर्मचारी परिषद के सदस्यों की टीम भावना ने अनुकरणीय सफलता दर्ज की. इस टीम की कार्य प्रणाली और मेडिकल टीम के समर्पित देखभाल से दूसरी लहर में 20% से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोविड से प्रभावित होने के बावजूद बरेका ने कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उत्पादन कार्य जारी रखा.
समय से पूरा किया जा रहा ऑर्डर
इस दौरान जो कर्मचारी डबल वैक्सीन ले चुके थे एवं जिस कर्मचारी को कोविड हो चुका था, वे स्वस्थ होने के बाद पुनः दृढ निश्चय और सावधानी से कार्य करते रहे. इससे एक्सपोर्ट ऑर्डर को न केवल समय से पूरा किया जा रहा है बल्कि इस अवधि (अप्रैल-मई 2021) में पिछले वर्ष के 8 रेल इंजनों के उत्पादन की तुलना में 34 विद्युत रेल इंजन एवं मोजाम्बिक निर्यात के लिए तीसरे डीजल रेल इंजन का उत्पादन किया गया, जिसे मोजांबिक को भेजा जा रहा है.
चौथा रेल इंजन भी बनकर तैयार
मोजाम्बिक निर्यात हेतु चौथा रेल इंजन भी बनकर लगभग पूरी तरह से तैयार है, जिसकी टेस्टिंग की जा रही है. इसे भी जल्द ही मोजांबिक के लिए रवाना कर दिया जाएगा. बरेका इस विपरीत परिस्थितियों में भी अपना टारगेट पूरा करने के साथ-साथ एक्सपोर्ट ऑर्डर को भी समय से पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इससे बरेका ही नहीं बल्कि पूरे भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा मेक इन इंडिया कार्यक्रम को और बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: बनारस और आस-पास की आबोहवा को शुद्ध करेंगे डेढ़ करोड़ पौधे, सरकार ने की यह प्लानिंग
जल्द बनेंगे दो और रेल इंजन
मोजांबिक सरकार से 3000 एचपी केप गेज के 06 अत्याधुनिक तकनीक के रेल इंजनों का निर्यात आदेश बरेका को प्राप्त हुआ था. विगत 10 मार्च, 2021 को 3000 एचपी केप गेज मोजांबिक को निर्यात हेतु 02 रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं जनेफर अब्दुलई, परिवहन और संचार मंत्री, मोजाम्बिक सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना किया था. शेष अन्य 02, पांचवा व छठा इंजन भी शीघ्र बनाकर एक्सपोर्ट ऑर्डर को समय से पूरा कर लिया जाएगा.