लखनऊ: कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में उन सभी की सूची तैयार की जो कनिका कपूर के साथ संपर्क में आए थे.
आईबी की टीम ने भी सीएमओ कार्यालय पहुंचकर लोगों की सूची के बारे में जानकारी ली. सभी का रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है. इन सभी लोगों की जांच सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कनिका कपूर राजधानी लखनऊ में कई बड़े कार्यक्रमों में शामिल रहीं. इस दौरान तमाम वीवीआइपी और बड़े नेता भी उनसे संपर्क में रहे हैं. इन सभी माननीयों की सूची सीएमओ कार्यालय की तरफ से तैयार की गई थी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी के घरों पर पहुंचकर के सैंपल लिए थे.
इसके बीच में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे, जिसमें कनिका कपूर मौजूद थीं. उनकी रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है और अब कनिका कपूर के संपर्क में आए 25 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.