ETV Bharat / state

Varanasi News : सपना हो रहा पूरा, अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों को मिला अपना घर - जिला नगरीय विकास अभिकरण

वाराणसी में अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है. आवास मिलने वाले लाभार्थियों ने मोदी-योगी सरकार को धन्यवाद कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 2:17 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 में सत्ता में आए तो उन्होंने उसके बाद से लगातार कम आय वाले वर्ग के लोगों के लिए उनके घर का सपना पूरा करने की बात कही थी. जिसके बाद पीएम मोदी लगातार सार्वजनिक मंच से इसे दोहराते रहे हैं. यही वजह है कि पीएम आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कम आय वाले वर्ग को उनके घर का सपना पूरा करवाने के लिए विभागों ने तेजी से प्रयास शुरू किए. जिसके बाद अब तक वाराणसी में 19 हजार से ज्यादा लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है.



पीएम आवास योजना का लाभ
पीएम आवास योजना का लाभ

जिला नगरीय विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई ने बताया कि 'प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास योजना है. उत्तर प्रदेश सरकार मेरा घर मेरा अभिमान के तहत शहरी गरीबों के सपने को साकार कर रही है. सरकार बिना जाति, पंथ, मजहब देखे सभी पात्रों को विकास और कल्याणकारी कार्यों का लाभ दे रही है. सबको छत मिले, सबका अपना घर हो इस मिशन के साथ योगी सरकार तेजी से काम कर रही है.'

पुराना पुल निवासी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि 'यदि योगी सरकार ने उनकी मदद नहीं की होती तो उनके सिर पर कभी छत नहीं होती. मंगला प्रसाद के अनुसार, आज मेरा अपना घर हो गया है. इसी प्रकार सरैया निवासी नूरजहां ने भी मोदी-योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज मेरा टीन का कच्चा घर पक्का बन चुका है. हम रोज कमाने खाने वाले लोग अपने जीवन में कभी भी अपना घर नहीं बनवा पाते, अगर मोदी-योगी सरकार हमारी मदद नहीं करती.'

यह भी पढ़ें : सपा प्रत्याशी की याचिका पर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 में सत्ता में आए तो उन्होंने उसके बाद से लगातार कम आय वाले वर्ग के लोगों के लिए उनके घर का सपना पूरा करने की बात कही थी. जिसके बाद पीएम मोदी लगातार सार्वजनिक मंच से इसे दोहराते रहे हैं. यही वजह है कि पीएम आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कम आय वाले वर्ग को उनके घर का सपना पूरा करवाने के लिए विभागों ने तेजी से प्रयास शुरू किए. जिसके बाद अब तक वाराणसी में 19 हजार से ज्यादा लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है.



पीएम आवास योजना का लाभ
पीएम आवास योजना का लाभ

जिला नगरीय विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई ने बताया कि 'प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास योजना है. उत्तर प्रदेश सरकार मेरा घर मेरा अभिमान के तहत शहरी गरीबों के सपने को साकार कर रही है. सरकार बिना जाति, पंथ, मजहब देखे सभी पात्रों को विकास और कल्याणकारी कार्यों का लाभ दे रही है. सबको छत मिले, सबका अपना घर हो इस मिशन के साथ योगी सरकार तेजी से काम कर रही है.'

पुराना पुल निवासी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि 'यदि योगी सरकार ने उनकी मदद नहीं की होती तो उनके सिर पर कभी छत नहीं होती. मंगला प्रसाद के अनुसार, आज मेरा अपना घर हो गया है. इसी प्रकार सरैया निवासी नूरजहां ने भी मोदी-योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज मेरा टीन का कच्चा घर पक्का बन चुका है. हम रोज कमाने खाने वाले लोग अपने जीवन में कभी भी अपना घर नहीं बनवा पाते, अगर मोदी-योगी सरकार हमारी मदद नहीं करती.'

यह भी पढ़ें : सपा प्रत्याशी की याचिका पर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.