ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना के 19 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या 264 - वाराणसी कोविड-19 समाचार

यूपी के वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में बुधवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 685 हो गयी है.

covid-19 varanasi news
वाराणसी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:19 AM IST

वाराणसी: जिले में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 11 रिपोर्ट में से 02 तथा शाम तक प्राप्त 136 रिपोर्ट में से 17 सहित कुल 147 प्राप्त रिपोर्ट में से 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहला 57 वर्षीय विधायक पुरुष सिकरौल थाना शिवपुर, दूसरा 38 वर्षीय पुरुष शिवपुरवा छित्तूपुर थाना सिगरा, तीसरा 48 वर्षीय पुरुष रोहनिया थाना रोहनिया, चौथा 55 वर्षीय जनपद मऊ में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी पुरुष प्रज्ञा नगर कॉलोनी सुंदरपुर थाना लंका, पांचवा 35 वर्षीय सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट शॉप पर कार्य करने वाला पुरुष शिवराज नगर कॉलोनी शिवा बॉयज हॉस्टल भगवानपुर थाना लंका, छठा 52 वर्षीय तेल-घी का दुकानदार पुरुष विशेश्वरगंज थाना कोतवाली से संक्रमित पाए गए हैं.

लोहा मंडी का एक दुकानदार संक्रमित
वहीं 24 वर्षीय इंजीनियरिंग का छात्र पुरुष विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, आठवीं 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, नवा 17 छात्र पुरुष विशेश्वरगंज थाना लंका, दशवीं 30 वर्षीय हाउसवाइफ महिला नवाबगंज दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर, ग्यारहवां 65 वर्षीय मोटर पार्ट्स का दुकानदार पुरुष लोहा मंडी मलदहिया थाना चेतगंज, बारहवां 40 वर्षीय नेल पॉलिश बनाने वाला पुरुष तुलसीपुर मोहिनी कुंज थाना भेलूपुर, तेरहवीं 52 वर्षीय हाउसवाइफ महिला उमा निलयम अपार्टमेंट पंचवटी रोड थाना रामनगर से संक्रमित मिले हैं.

आरपीएफ का जवान भी संक्रमित
चौदहवां 25 वर्षीय एयर कंडीशन टेक्निशियन पुरुष सुकुलपुरा हनुमान मंदिर के पास दुर्गापुर थाना भेलूपुर, पंद्रहवां 51 वर्षीय श्रमिक पुरुष सुकुलपुरा हनुमान मंदिर के पास दुर्गापुर थाना भेलूपुर, सोलहवां 28 वर्षीय वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करने वाला पुरुष हुकूलगंज दइतरा बाबा मंदिर थाना कैंट, सत्रहवां 60 वर्षीय पुरुष शास्त्री नगर सिगरा थाना सिगरा, अठ्ठारहवीं 45 वर्षीय हाउसवाइफ महिला ऋषि पोखरा गोदौलिया थाना लक्शा तथा उन्नीसवा 32 वर्षीय आरपीएफ बिहार में काम करने वाला पुरुष केसरीपुर थाना रोहनिया हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या 264
उन्होंने बताया कि आज 20 इलाज करा रहे मरीजों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 685 हो गया है, जबकि 397 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 264 है तथा 25 की मृत्यु हो चुकी है.

कुल 12 नए हॉटस्पॉट बनाए गए
बुधवार को छित्तूपुरा शिवपुरवा थाना सिगरा, शिवराज नगर कॉलोनी, शिवा बॉयज हॉस्टल भगवानपुर थाना लंका, एचएस एकेडमी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, अमरा खैरा कंदवा, नवाबगंज दुर्गाकुंड, लोहा मंडी मलदहिया, तुलसीपुर मोहिनी कुंज, उमा निलयन अपार्टमेंट पंचवटी रूट थाना रामनगर, दइतरा बाबा मंदिर हुकूलगंज, शास्त्री नगर ऋषि पोखरा तथा केसरीपुर थाना रोहनिया सहित कुल 12 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इस प्रकार अब तक बनाए गए कुल 330 हॉटस्पॉट में से 156 रेड जोन में, 41 ऑरेंज जोन में तथा 133 ग्रीन जोन में है. 197 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं.

वाराणसी: जिले में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 11 रिपोर्ट में से 02 तथा शाम तक प्राप्त 136 रिपोर्ट में से 17 सहित कुल 147 प्राप्त रिपोर्ट में से 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहला 57 वर्षीय विधायक पुरुष सिकरौल थाना शिवपुर, दूसरा 38 वर्षीय पुरुष शिवपुरवा छित्तूपुर थाना सिगरा, तीसरा 48 वर्षीय पुरुष रोहनिया थाना रोहनिया, चौथा 55 वर्षीय जनपद मऊ में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी पुरुष प्रज्ञा नगर कॉलोनी सुंदरपुर थाना लंका, पांचवा 35 वर्षीय सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट शॉप पर कार्य करने वाला पुरुष शिवराज नगर कॉलोनी शिवा बॉयज हॉस्टल भगवानपुर थाना लंका, छठा 52 वर्षीय तेल-घी का दुकानदार पुरुष विशेश्वरगंज थाना कोतवाली से संक्रमित पाए गए हैं.

लोहा मंडी का एक दुकानदार संक्रमित
वहीं 24 वर्षीय इंजीनियरिंग का छात्र पुरुष विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, आठवीं 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, नवा 17 छात्र पुरुष विशेश्वरगंज थाना लंका, दशवीं 30 वर्षीय हाउसवाइफ महिला नवाबगंज दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर, ग्यारहवां 65 वर्षीय मोटर पार्ट्स का दुकानदार पुरुष लोहा मंडी मलदहिया थाना चेतगंज, बारहवां 40 वर्षीय नेल पॉलिश बनाने वाला पुरुष तुलसीपुर मोहिनी कुंज थाना भेलूपुर, तेरहवीं 52 वर्षीय हाउसवाइफ महिला उमा निलयम अपार्टमेंट पंचवटी रोड थाना रामनगर से संक्रमित मिले हैं.

आरपीएफ का जवान भी संक्रमित
चौदहवां 25 वर्षीय एयर कंडीशन टेक्निशियन पुरुष सुकुलपुरा हनुमान मंदिर के पास दुर्गापुर थाना भेलूपुर, पंद्रहवां 51 वर्षीय श्रमिक पुरुष सुकुलपुरा हनुमान मंदिर के पास दुर्गापुर थाना भेलूपुर, सोलहवां 28 वर्षीय वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करने वाला पुरुष हुकूलगंज दइतरा बाबा मंदिर थाना कैंट, सत्रहवां 60 वर्षीय पुरुष शास्त्री नगर सिगरा थाना सिगरा, अठ्ठारहवीं 45 वर्षीय हाउसवाइफ महिला ऋषि पोखरा गोदौलिया थाना लक्शा तथा उन्नीसवा 32 वर्षीय आरपीएफ बिहार में काम करने वाला पुरुष केसरीपुर थाना रोहनिया हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या 264
उन्होंने बताया कि आज 20 इलाज करा रहे मरीजों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 685 हो गया है, जबकि 397 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 264 है तथा 25 की मृत्यु हो चुकी है.

कुल 12 नए हॉटस्पॉट बनाए गए
बुधवार को छित्तूपुरा शिवपुरवा थाना सिगरा, शिवराज नगर कॉलोनी, शिवा बॉयज हॉस्टल भगवानपुर थाना लंका, एचएस एकेडमी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, अमरा खैरा कंदवा, नवाबगंज दुर्गाकुंड, लोहा मंडी मलदहिया, तुलसीपुर मोहिनी कुंज, उमा निलयन अपार्टमेंट पंचवटी रूट थाना रामनगर, दइतरा बाबा मंदिर हुकूलगंज, शास्त्री नगर ऋषि पोखरा तथा केसरीपुर थाना रोहनिया सहित कुल 12 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इस प्रकार अब तक बनाए गए कुल 330 हॉटस्पॉट में से 156 रेड जोन में, 41 ऑरेंज जोन में तथा 133 ग्रीन जोन में है. 197 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.