ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना के 19 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 395

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 15 मामले गुरुवार को, जबकि 4 मामले बुधवार की देर रात को सामने आए. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 395 हो गई है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:06 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 12:32 AM IST

वाराणसी: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को बीएचयू लैब से 280 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए. इसमें से 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं बुधवार की देर रात प्राप्त परिणाम में 04 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. इस प्रकार जनपद में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की मौत के साथ यह आंकड़ा 14 पहुंच गया है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बुधवार को देर रात पॉजिटिव आए 4 मरीजों में से पहला 40 वर्षीय व्यक्ति थाना कैंट से है, जो एक चिकित्सा कर्मी है. दूसरा 56 वर्षीय पुरुष थाना भेलूपुर से है, जो सेलटैक्स विभाग में कार्यरत है. तीसरा 39 वर्षीय पुरुष एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत है. चौथा 47 वर्षीय पुरुष थाना आदमपुर से है, जिसकी गहने की दुकान है.

8 माह की बच्ची भी पॉजिटिव
वहीं गुरुवार को पॉजिटिव आये 12 मरीजों में से पहला 30 वर्षीय पुरूष और 08 माह की बच्ची थाना कैंट से हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं. तीसरी 57 वर्षीय महिला, चौथा 12 वर्षीय बालक, पांचवां 37 वर्षीय पुरुष, छठीं 35 वर्षीय महिला और सातवीं 7 वर्षीय बच्ची थाना दशाश्वमेध से हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं.

आठवां 21 वर्षीय पुरुष थाना चेतगंज से हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज की दुकान पर काम करता था. नौवीं 20 वर्षीय महिला थाना चेतगंज से है, जो मुंबई से वाराणसी आई थी और बुखार की शिकायत होने पर जांच के लिए गई थी. दसवां 35 वर्षीय, ग्यारहवीं 85 वर्षीय महिला और बारहवीं 60 वर्षीय महिला थाना शिवपुर से हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं.

जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 195
वहीं जिले में 6 नए कोरोना हॉटस्पॉट रजवी गली नई सड़क थाना चौक, महावीर रोड थाना कैण्ट, जुगुलटोला थाना आदमपुर, नई बाजार थाना भेलूपुर, नयापान दरिवा थाना चेतगंज और औसनगंज थाना जैतपुरा बनेगा. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 195 हो गई है. गुरुवार को कोई भी हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में नहीं आया है. इस प्रकार 111 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में हैं. वहीं एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 84 है, जिसमें से 23 ऑरेंज जोन में और 61 रेड जोन में हैं.

कुल मरीजों की संख्या हुई 395
इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 395 हो गई है. इनमें से 267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 114 है.

मौत के बाद मरीज की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
जिलाधिकारी ने बताया कि एक और रिपोर्ट में पॉजिटिव आये 3 मरीजों में 48 वर्षीय पहले मरीज का संबंध घसियारी टोला राजघाट थाना आदमपुर से है. इस मरीज की पूर्व में सर्जरी भी हो चुकी है. 34 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध कज्जाकपुरा थाना आदमपुर से है. सांस लेने में दिक्कत होने पर एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां पर इनका सैंपल लिया गया था. उन्होंने बताया कि 52 वर्षीय तीसरे मरीज का संबंध दानगंज थाना चोलापुर से है. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण 23 जून 2020 से बीएचयू में भर्ती था. 25 जून को अपराह्न में इस मरीज की मृत्यु हो गई. मृत्यु उपरांत इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

वाराणसी: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को बीएचयू लैब से 280 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए. इसमें से 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं बुधवार की देर रात प्राप्त परिणाम में 04 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. इस प्रकार जनपद में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की मौत के साथ यह आंकड़ा 14 पहुंच गया है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बुधवार को देर रात पॉजिटिव आए 4 मरीजों में से पहला 40 वर्षीय व्यक्ति थाना कैंट से है, जो एक चिकित्सा कर्मी है. दूसरा 56 वर्षीय पुरुष थाना भेलूपुर से है, जो सेलटैक्स विभाग में कार्यरत है. तीसरा 39 वर्षीय पुरुष एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत है. चौथा 47 वर्षीय पुरुष थाना आदमपुर से है, जिसकी गहने की दुकान है.

8 माह की बच्ची भी पॉजिटिव
वहीं गुरुवार को पॉजिटिव आये 12 मरीजों में से पहला 30 वर्षीय पुरूष और 08 माह की बच्ची थाना कैंट से हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं. तीसरी 57 वर्षीय महिला, चौथा 12 वर्षीय बालक, पांचवां 37 वर्षीय पुरुष, छठीं 35 वर्षीय महिला और सातवीं 7 वर्षीय बच्ची थाना दशाश्वमेध से हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं.

आठवां 21 वर्षीय पुरुष थाना चेतगंज से हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज की दुकान पर काम करता था. नौवीं 20 वर्षीय महिला थाना चेतगंज से है, जो मुंबई से वाराणसी आई थी और बुखार की शिकायत होने पर जांच के लिए गई थी. दसवां 35 वर्षीय, ग्यारहवीं 85 वर्षीय महिला और बारहवीं 60 वर्षीय महिला थाना शिवपुर से हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं.

जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 195
वहीं जिले में 6 नए कोरोना हॉटस्पॉट रजवी गली नई सड़क थाना चौक, महावीर रोड थाना कैण्ट, जुगुलटोला थाना आदमपुर, नई बाजार थाना भेलूपुर, नयापान दरिवा थाना चेतगंज और औसनगंज थाना जैतपुरा बनेगा. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 195 हो गई है. गुरुवार को कोई भी हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में नहीं आया है. इस प्रकार 111 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में हैं. वहीं एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 84 है, जिसमें से 23 ऑरेंज जोन में और 61 रेड जोन में हैं.

कुल मरीजों की संख्या हुई 395
इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 395 हो गई है. इनमें से 267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 114 है.

मौत के बाद मरीज की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
जिलाधिकारी ने बताया कि एक और रिपोर्ट में पॉजिटिव आये 3 मरीजों में 48 वर्षीय पहले मरीज का संबंध घसियारी टोला राजघाट थाना आदमपुर से है. इस मरीज की पूर्व में सर्जरी भी हो चुकी है. 34 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध कज्जाकपुरा थाना आदमपुर से है. सांस लेने में दिक्कत होने पर एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां पर इनका सैंपल लिया गया था. उन्होंने बताया कि 52 वर्षीय तीसरे मरीज का संबंध दानगंज थाना चोलापुर से है. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण 23 जून 2020 से बीएचयू में भर्ती था. 25 जून को अपराह्न में इस मरीज की मृत्यु हो गई. मृत्यु उपरांत इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 12:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.