वाराणसी: काशी में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भी जनपद में कोरोना के 139 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 8 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन नए मामलों के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,232 हो गई है. वहीं कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई. डीएम ने वाराणसी में प्राइवेट हॉस्पिटल सहित चैरिटेबल हॉस्पिटल्स से ओपीडी सेवा सामान्य रूप से शुरू करने की अपील की है, ताकि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को समय से इलाज मिल सके.
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इलाज में असुविधा हो रही है. बता दें कि सोमवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 139 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3232 हो गई है.
इसके साथ ही 149 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई. इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है. फिलहाल जनपद में कोरोना के 1,466 मामले सक्रिय हैं.
कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते डीएम ने प्राइवेट हॉस्पिटल सहित चैरिटेबल हॉस्पिटल्स से ओपीडी सेवा सामान्य रूप से शुरू करने की अपील की है. डीएम का कहना है कि जल्द ही 4 स्पेशल मोबाइल कोविड जांच टीम शहर में चलेगी. जो इन हॉस्पिटल में कोविड जांच निःशुल्क करेगी. जरूरत पड़ने पर इन अस्पतालों में निःशुल्क सेनिटाइजेशन भी कराया जाएगा. कोविड के इलाज में यदि कोई अन्य जरूरी उपकरण या सामग्री हॉस्पिटल को चाहिए तो उसे रेडक्रॉस सोसाइटी से निःशुल्क प्रदान किया जाएगा.