ETV Bharat / state

जिला जज समेत 13 अन्य जज कोविड पॉजिटिव, 1176 नये मरीज मिले

वाराणसी में सीएमओ व बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप की महाप्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शनिवार को जिला जज समेत कुल 13 न्यायिक अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:35 PM IST

वाराणसी: कोविड-19 के संक्रमण के बीच अब आम और खास हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है. वाराणसी में सीएमओ व बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप की महाप्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शनिवार को जिला जज समेत कुल 13 न्यायिक अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच वाराणसी में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 को पार कर चुका है. जबकि छह हजार के करीब रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है और नाइट कर्फ्यू भी काम नहीं आ रहा है. आज देर शाम मिली रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में शनिवार को 1176 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो अब तक वाराणसी में सबसे ज्यादा है.

तेजी से भाग रहा आंकड़ा
आज मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिला जज ओम प्रकाश त्रिपाठी समेत कुल 13 जज कोरोना की चपेट में आए हैं. इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शनिवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 2557 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली है. जिनमें 1176 के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अब तक 8,20,671 रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को हासिल हो चुकी है. जबकि लगभग 6000 रिपोर्ट का इंतजार अभी भी किया जा रहा है. अब तक 7,92,450 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. टोटल सैंपल 8,56,870 कलेक्ट किए गए हैं. फिलहाल आज भी कोविड-19 संक्रमण से एक और मौत हुई है. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 398 पर पहुंच गया है. वही एक्टिव केसेस की संख्या 5422 पर पहुंच गई है. वही आज 157 मरीज होम आसोलेशन में सही हुए हैं और हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन को मिलाकर कुल 22401 लोगों ने कोविड-19 जीती है.

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले- बढ़ रहे कोरोना केस, सीएम बने हैं स्टार प्रचारक




सीएम के आदेश के बाद सख्ती की तैयारी
फिलहाल तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए नए अस्पतालों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त होम आइसोलेशन में भी लोगों को प्रॉपर वे है नियम कानून के साथ रखा जाए. इसकी निगरानी के लिए भी अलग से टीमें बनाई जा रही हैं. वाराणसी का काशी अपार्टमेंट ऐसे हैं जिनमें एक दर्जन से ज्यादा कोर्ट फॉर सेटिंग अप तक निकल चुके हैं. इनके सीलिंग की कार्रवाई भी तेजी से शुरू की जा रही. फिलहाल वाराणसी में कब तक 2828 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं जिनमें प्रेजेंट टाइम में 366 रेड जोन में मौजूद हैं, जबकि 2462 ग्रीन जोन में आ चुके हैं.

वाराणसी: कोविड-19 के संक्रमण के बीच अब आम और खास हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है. वाराणसी में सीएमओ व बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप की महाप्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शनिवार को जिला जज समेत कुल 13 न्यायिक अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच वाराणसी में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 को पार कर चुका है. जबकि छह हजार के करीब रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है और नाइट कर्फ्यू भी काम नहीं आ रहा है. आज देर शाम मिली रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में शनिवार को 1176 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो अब तक वाराणसी में सबसे ज्यादा है.

तेजी से भाग रहा आंकड़ा
आज मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिला जज ओम प्रकाश त्रिपाठी समेत कुल 13 जज कोरोना की चपेट में आए हैं. इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शनिवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 2557 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली है. जिनमें 1176 के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अब तक 8,20,671 रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को हासिल हो चुकी है. जबकि लगभग 6000 रिपोर्ट का इंतजार अभी भी किया जा रहा है. अब तक 7,92,450 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. टोटल सैंपल 8,56,870 कलेक्ट किए गए हैं. फिलहाल आज भी कोविड-19 संक्रमण से एक और मौत हुई है. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 398 पर पहुंच गया है. वही एक्टिव केसेस की संख्या 5422 पर पहुंच गई है. वही आज 157 मरीज होम आसोलेशन में सही हुए हैं और हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन को मिलाकर कुल 22401 लोगों ने कोविड-19 जीती है.

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले- बढ़ रहे कोरोना केस, सीएम बने हैं स्टार प्रचारक




सीएम के आदेश के बाद सख्ती की तैयारी
फिलहाल तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए नए अस्पतालों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त होम आइसोलेशन में भी लोगों को प्रॉपर वे है नियम कानून के साथ रखा जाए. इसकी निगरानी के लिए भी अलग से टीमें बनाई जा रही हैं. वाराणसी का काशी अपार्टमेंट ऐसे हैं जिनमें एक दर्जन से ज्यादा कोर्ट फॉर सेटिंग अप तक निकल चुके हैं. इनके सीलिंग की कार्रवाई भी तेजी से शुरू की जा रही. फिलहाल वाराणसी में कब तक 2828 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं जिनमें प्रेजेंट टाइम में 366 रेड जोन में मौजूद हैं, जबकि 2462 ग्रीन जोन में आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.