वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में श्री रणछोड़दास जी महाराज बापू ट्रस्ट राजकोट द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 1 लाख 8 हजार मोतियाबिंद का ऑपरेशन 31 मार्च 2022 तक होना है. वाराणसी से जुड़े जनपद मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, सोनभद्र, बिहार के सासाराम, भभुआ, पटना आदि जिलों से मरीज पहुंचकर अपना ऑपरेशन करवाएंगे. इस दौरान मरीजों और तीमारदार के दोनों दिन भोजन, चश्मा, दो किलो चावल, कम्बल एवं विदाई के डिस्चार्ज के समय 100 रुप भाड़ा के तौर पर दिया जाएगा.
बापू ट्रस्ट द्वारा 108000 लोगों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का संकल्प लिया गया है. इसके तहत लोगों को आंखों के मोतिया से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन का निशुल्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसका उद्घाटन आज स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय मनसुख भाई मांडविया द्वारा किया जाना था पर किसी कारणवश वह नहीं आ पाए. उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी लक्ष्मण आचार्य द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में कैंट विधानसभा के विधायक सौरव श्रीवास्तव, रोहनिया के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे, श्री रणछोड़ दास जी महाराज बापू ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रवीण वासानी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- UP में 2022 में फिर बनेगी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार: कौशल किशोर
महाराज बापू ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रवीण वासानी ने बताया की इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मानसुख मांडविया के हाथों होना था. मौसम खराबी के कारण दिल्ली से फ्लाइट बाधित रही. जिस कारण एमएलसी लक्ष्मण आचार्य द्वारा उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि हमें प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. जिससे भगवान रूपी मरीज हमें मिल सकें. इस अभियान में हमारे तरफ से 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है. पूरी योजना 250 करोड़ की बनेगी.
वहीं एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्ररेणा से काशी में बहुत कार्य हो रहे हैं. इसी के तहत श्री रणछोड़दास जी महाराज बापू ट्रस्ट द्वारा महा संकल्प लिया गया है. जिसमें 1 लाख 8 हजार लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का संकल्प लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप