उन्नावः जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र स्थित सरैया रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर निवासी विकास के रूप में की. पुलिस परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित आजाद नगर मोहल्ले में रहने वाले विकास शटरिंग लगाने का काम करते थे. परिजनों ने बताया कि दिन में ड्यूटी पर जाने के बाद रात जब 1:00 बजे वापस घर आए तो नशे में था. वहीं परिजनों से यह कहकर घर से बाहर चले गए कि वह मरने जा रहा है. वहीं परिजनों ने कुछ दूर तो विकास का पीछा किया, लेकिन उसके बाद विकास का पीछा करना छोड़ दिया.
वहीं मंगलवार की सुबह सरैया रेलवे क्रासिंग के पास विकास का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि सुबह एक शव सरैंया क्रासिंग के पास मिला, जिसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान आजाद नगर निवासी विकास के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव में ट्रिपल मर्डर: मां और दो बेटियों की हत्या, पुलिस ने पति-देवर को हिरासत में लिया
उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंटल लग रहा है. फिर भी आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी.