उन्नाव: जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद चल रहा था, जिसके चलते मंगलवार की सुबह जब सुबह छोटा भाई मॉर्निंग वॉक पर निकला था तभी बड़े भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. गांव के बाहर जाकर छोटे युवक पर पर हमले की सूचना मिलने पर पहुंचे घर वालों ने तुरंत घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस दौरान पर उसकी मौत हो गई.
हत्या करने वाले युवक की पत्नी ने खाया जहर, मौत
वहीं हत्या करने वाले युवक की पत्नी पूनम ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके चलते घरवालों ने पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हत्यारे युवक की पत्नी का इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एक ही परिवार में दो लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना आसीवन क्षेत्र के ग्राम सिद्धनाथ में दो भाइयों में विवाद हुआ. बड़े भाई शिवमोहन ने छोटे भाई राममोहन पर कुल्हाड़ी से वार कर हमला कर दिया, जिससे उपचार के दौरान राम मोहन की मौत हो गई.