उन्नावः फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही गांव के दो मासूम लड़कों के साथ कुकर्म किया. घटना के बाद घर पहुंचे बच्चों ने जब अपने परिजनों को आपबीती बताई, तो परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
लालच देकर खेत में ले गया युवक
बताया जा रहा है कि एक 20 वर्षीय युवक गांव के ही दो बच्चों को पैसे का लालच देकर उनको गांव के बाहर सरसों के खेत में ले गया और दोनों के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी होने पर परिजन पहुंचे थाने
घटना के बाद दोनों बच्चों ने परिजनों से आपबीती बताई, तो परिजन युवक के घर शिकायत करने गए. वहीं युवक के पिता ने गलत आरोप लगाते हुए धमकी देकर वहां से भाग जाने की बात कही. इसके बाद परिजन फतेहपुर चौरासी थाने शिकायत लेकर पहुंचे, जहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं परिजनों की मानें तो पुलिस उनके ऊपर सुलह करने का दबाव बना रही है. युवक की अभी तक गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है.
जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर चौरासी थाना इंचार्ज ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है. जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.