उन्नावः जिले में एक युवक शोले फिल्म के वीरू की तरह अपनी मांगें मनवाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. पेट्रोल लेकर पेड़ पर चढ़े युवक को नीचे उतारने में नगरपालिका चेयरमैन, विधायक और पुलिस के पसीने छूट गये. इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई थी. करीब 3 घंटे बाद बांगरमऊ नगर पालिका विधायक और चेयरमैन के सझाने के बाद पेड़ से उतरा.
बता दें कि बांगरमऊ नगर पालिका क्षेत्र में स्थित स्टेशन रोड पर गुरुवार की सुबह एक युवक नीम के पेड़ पर चाकू, लाइटर व पेट्रोल से भरी एक पेट्रोल से भरी पीपिया लेकर पर चढ़ गया. इसके साथ ही युवक अपने साथ लाउडस्पीकर भी लेकर चढ़ा था. पेड़ पर चढ़कर युवक ने लाउड स्पीकर से अपना नाम बताया और क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण करने की मांग करने लगा. युवक ने कहा कि बांगरमऊ नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं हो रही है, इसके साथ ही सड़कें भी टूटी हुई हैं. इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. युवक ने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं कराई जाएं अन्यथा वह आत्मदाह कर लेगा.
आकाश ने कहा कि यदि किसी ने भी पेड़ पर सीढ़ी लगाने की कोशिश की तो वह अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लेगा. इसके साथ ही युवक बांगरमऊ के विधायक व चेयरमैन को बुलाने पर अड़ा रहा. युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे से मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर बांगरमऊ पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और लोगों के निवेदन के बाद भी युवक पेड़ से नहीं उतरा.
इसे भी पढ़ें-यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
करीब 3 घंटे बाद सूचना मिलने पर बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटिहार और नगरपालिका चेयरमैन पर मौके पहुंचे. दोनों ने पेड़ पर चढ़े युवक को नीचे उतरने के लिए आग्रह करते रहे लेकिन वह पेड़ से ही विधायक व चेयरमैन से सवाल करता रहा. विधायक श्रीकांत कटियार के काफी समझाने के बाद युवक पेड़ से नीचे उतरा.