उन्नाव: जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के नानमऊघाट पर अपने एक संबंधी के संस्कार के लिए आये एक युवक की गंगा में डूबने से मृत्यु हो गयी. मुरादाबाद की नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात युवक अमन अपने एक पड़ोसी के अंतिम संस्कार के लिये आया था. दाह- संस्कार करने के बाद वह गंगा स्नान के लिये नदी में उतरा और उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया. सूचना पाकर बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की खोजबीन शुरू करवा दी. काफी खोजबीन करने के बाद गोताखोरों ने शव को बरामद किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात गंज मुरादाबाद निवासी सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात राजा बाबू पुत्र भूरा की मृत्यु हो गई थी. जिसका दाह संस्कार करने के लिए सभी नानामऊ घाट पहुंचे थे. उसके अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिये उसी के मोहल्ले का सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात युवक अमन पुत्र राजू बाल्मिक भी आया था.
हमारे यहां का एक लड़के की मृत्यु हो गयी थी. जो हमारे नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था. उसी के अंतिम संस्कार में हमलोग आये थे. दाह संस्कार के बाद यह हादसा हो गया.
- रामनरेश कुशवाहा, चेयरमैन गंज मुरादाबाद