ETV Bharat / state

हादसे में श्रमिक की मौत पर फैक्ट्री के बाहर बवाल, पहुंचे एसडीएम और विधायक

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:07 PM IST

उन्नाव में सड़क हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर हंगामा कर दिया. विधायक के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. वहीं, अधिकारियों के पहुंचने के बाद फैक्ट्री पर तमाम सवाल खड़े हो गए. रजिस्ट्रेशन को लेकर फैक्ट्री भी जांच के घेरे में आ गई.

उन्नाव में श्रमिक की मौत
उन्नाव में श्रमिक की मौत

उन्नावः जिले में रविवार देर रात सड़क हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. सोमवार दोपहर बाद मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर हंगामा कर दिया. करीब दो घंटे तक हंगामा जारी रहा. एसडीएम सदर व सदर विधायक मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत कर मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए मुआवजा राशि दिलाई. साथ ही परिजनों को अन्य सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस पर परिजन मान गए और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए. वहीं अधिकारियों के पहुंचने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन से सवाल-जवाब हुए तो फैक्ट्री पर तमाम सवाल खड़े हो गए. रजिस्ट्रेशन को लेकर फैक्ट्री भी जांच के घेरे में आ गई.

उन्नाव में श्रमिक की मौत

फैक्ट्री से लौटते वक्त हुई थी श्रमिक की मौत
उन्नाव शुक्लागंज मार्ग पर रविवार देर रात (करीब 1ः30 बजे) शुक्लागंज निवासी दुर्गेश गुप्ता फैक्ट्री से लौट रहे थे. रास्ते में सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दुर्गेश को टक्कर मार दी. कार इतनी तेज थी कि 50 मीटर दूर तक साइकिल सवार रोड पर घिसटता चला गया. हादसे में श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर अकरमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एसके इंटरप्राइजेज फैक्ट्री पहुंच गए. यहां फैक्ट्री गेट पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर एसडीएम सदर अंकित शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. तभी सदर विधायक पंकज मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत कर मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलाया. प्रबंधन से दो लाख का मुवाअजा दिलाया. इसके बाद परिजन शांत हुए और शव लेकर अंतिम संस्कार करने को रवाना हो गए. विधायक ने परिजनों को सरकारी मदद का भी आश्वासन दिया है. वहीं सहायक श्रमायुक्त हरिश्चंद्र ने कहा कि फैक्ट्री में अनियमितता के आरोप लगे हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्नावः जिले में रविवार देर रात सड़क हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. सोमवार दोपहर बाद मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर हंगामा कर दिया. करीब दो घंटे तक हंगामा जारी रहा. एसडीएम सदर व सदर विधायक मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत कर मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए मुआवजा राशि दिलाई. साथ ही परिजनों को अन्य सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस पर परिजन मान गए और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए. वहीं अधिकारियों के पहुंचने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन से सवाल-जवाब हुए तो फैक्ट्री पर तमाम सवाल खड़े हो गए. रजिस्ट्रेशन को लेकर फैक्ट्री भी जांच के घेरे में आ गई.

उन्नाव में श्रमिक की मौत

फैक्ट्री से लौटते वक्त हुई थी श्रमिक की मौत
उन्नाव शुक्लागंज मार्ग पर रविवार देर रात (करीब 1ः30 बजे) शुक्लागंज निवासी दुर्गेश गुप्ता फैक्ट्री से लौट रहे थे. रास्ते में सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दुर्गेश को टक्कर मार दी. कार इतनी तेज थी कि 50 मीटर दूर तक साइकिल सवार रोड पर घिसटता चला गया. हादसे में श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर अकरमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एसके इंटरप्राइजेज फैक्ट्री पहुंच गए. यहां फैक्ट्री गेट पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर एसडीएम सदर अंकित शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. तभी सदर विधायक पंकज मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत कर मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलाया. प्रबंधन से दो लाख का मुवाअजा दिलाया. इसके बाद परिजन शांत हुए और शव लेकर अंतिम संस्कार करने को रवाना हो गए. विधायक ने परिजनों को सरकारी मदद का भी आश्वासन दिया है. वहीं सहायक श्रमायुक्त हरिश्चंद्र ने कहा कि फैक्ट्री में अनियमितता के आरोप लगे हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.