नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स ने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और चयनकर्ता राठौर का जून में टी20 विश्व कप जीत के साथ राष्ट्रीय टीम में कार्यकाल समाप्त हो गया था. लेकिन अब एक बार फिर वह राहुल द्रविड़ के साथ काम करते हुए दिखाई देंगे.
Rathour bhi, Royal bhi! 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 20, 2024
T20 World Cup winning coach Vikram Rathour joins our support staff and reunites with Rahul Dravid! 🤝🔥 pic.twitter.com/YbGvoMQyrv
विक्रम राठौर की राजस्थान में रॉयल एंट्री
फ्रैंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में राठौर ने कहा, 'रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. राहुल के साथ फिर से काम करने का अवसर, और अब युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ, बेहद रोमांचक है. मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं'.
Hollywood 🤝 Bollywood 😋
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 20, 2024
Bowling Coach 🤝 Batting Coach 🔥
Excited, #RoyalsFamily? 💗 pic.twitter.com/rdz3IwZoaG
2019 से 2024 तक टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रहे राठौर ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं. उनके कार्यकाल के दौरान ऋषभ पंत, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने राष्ट्रीय टीम में सभी फॉर्मेट में प्रमुखता हासिल की.
राहुल द्रविड़ ने किया टीम में स्वागत
राठौर का टीम में स्वागत करते हुए, राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'कई वर्षों तक विक्रम के साथ मिलकर काम करने के बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत व्यवहार और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है.
Halla Bol, Rathour is coming home to Rajasthan! 🔥💗 pic.twitter.com/jW1Sjax91W
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 20, 2024
उन्होंने आगे कहा, 'साथ मिलकर, हमने एक मजबूत तालमेल बनाया है, भारत को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं, और मैं उनके साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं. युवा प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों की क्षमता को बढ़ाने की उनकी क्षमता अमूल्य होगी क्योंकि हमारा लक्ष्य अपनी टीम को और मजबूत करना और राजस्थान रॉयल्स में एक विश्व स्तरीय टीम बनाना जारी रखना है'.
बता दें कि, हाल ही में, राठौर ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड के सहयोगी स्टाफ के सदस्य थे, जो लगातार बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद फेंके बिना धुल गया था.