उन्नाव: वैसे तो आपने देखा और सुना होगा कि जो भी पुलिसकर्मी है वह ड्यूटी के पश्चात अपने घर जाकर बचा हुआ समय अपने बच्चों के साथ व्यतीत करते हैं, लेकिन जिले के महिला थाने में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल जिनका नाम रंजना सिंह है.
जो ड्यूटी के समय ड्यूटी करती हैं और जैसे ही उनको छुट्टी मिलती है, वो गरीब और दीन दुखियों के लिए खाना बनाकर बांटने का काम करतीं हैं. उनके इस काम में देवर, पड़ोस की भाभी और बेटा उनका सहयोग देते हैं. मीडिया से बात करते हुए रंजना सिंह ने बताया कि नवरात्र और कुछ ऐसे त्योहार है. जिनमें वह गरीब और दीन-दुखियों को खाना जरूर खिलाती हैं.
लेकिन इस समय कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन में वह उन लोगों के लिए अपने देवर, भाभी की मदद से खाना बनाती हैं. अपने बेटे की मदद से बांटने का काम करती हैं. यह खाना वह फुटपाथ, मंदिरों के पास रहने वाले गरीब और असहाय लोगों को बांटती हैं.