उन्नाव: लोकसभा चुनाव के चलते जिले में मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गुरुवार को जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय की अगुवाई में गाजे-बाजे के साथ त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता बारात निकाली गई.
यह बारात भगवंत नगर विधानसभा के बिहार कस्बा स्थित त्रिवेणी इंटर कॉलेज से मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में गाजे-बाजे सहित निकाली गई. इसके बाद यह बारात विकासखंड परिसर सुमेरपुर पहुंची, जहां पर खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बाराती बने मतदाताओं का स्वागत किया.
बिहार चौराहा, सुमेरपुर तिराहा और बाबू जय शंकर महाविद्यालय में जगह-जगह लोगों ने रोककर बारात का स्वागत किया. जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 29 अप्रैल को अपने घर से निकल कर मतदान की अपील की. साथ ही युवा साथियों को अपने वृद्ध मतदाताओं को निकाल कर मतदान स्थल तक पहुंचा कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प लिया.
लालच देने वालों से कहा - शिकायत करें
जिलाधिकारी ने कहा यदि कोई भी प्रत्याशी या प्रत्याशी के समर्थक किसी भी मतदाता को लालच देने, धमकी देने या किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने का काम करते हैं तो इसके लिए वह क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सूचिक करें. उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मतदाताओं को जुट कर इस महापर्व पर शत-प्रतिशत वोट डलवाने को प्रेरित करने के लिए आग्रह किया.