उन्नावः जनपद में शुक्रवार को पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीण एसपी कार्यालय के बाहर जमा हुए. दरअसल, जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलापुर गांव के लोगों ने न्याय की मांग करते हुए एसपी कार्यालय का घेराव किया. मिली जानकारी के अनुसार, बीते 10 दिसंबर को माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलापुर निवासी राम शंकर सिंह उर्फ लाला का आधा जला हुआ शव बरामद हुआ था. आधा जला हुआ शव मिलने से राम शंकर की हत्या करके शव को जलाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है. पुलिस की इस कार्यशैली से परेशान होकर आज सैंकड़ों लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया है.
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक राम शंकर के परिजनों ने बताया कि वह लगातार माखी थाने में जाकर पैरवी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अश्वाशन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर आरोपी पकड़े जाएंगे.
पुलिस व प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे
हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए ग्रामीणोंं ने आज एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते 10 दिसंबर को आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलापुर गांव से राम शंकर सिंह उर्फ लाला बारात में जाने के लिए घर से निकले थे. बाद में राम शंकर सिंह का अधजला शव माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिला था. ग्रामीणों का कहना है घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
कुछ लोग जिनके घर के एक युवक राम शंकर का शव माखी थाना क्षेत्र में मिला था. जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. मामले का अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है, जो जल्द ही घटना का खुलासा करेंगी.
-विनोद कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक