उन्नावः जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र में बजाज पेपर फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आकर एक मजदूर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मजदूरों के हंगामा करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस ने मुआवजा देने की बात कर सभी को शांत कराया.
बता दें कि अचलगंज थाना क्षेत्र के जमुका के पास बनी बजाज पेपर लिमिटेड फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत होने के बाद फैक्ट्री मैनेजर ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद मजदूरों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. मौके पर फैक्ट्री पहुंचे एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संतोष कुमार तिवारी कंपनी में स्वीपर का काम कर रहा था. मशीन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. हंगामा कर रहे परिजनों की मांग पर उनकी पत्नी को आरटीजीएस के द्वारा उनके खाते में चार लाख रुपये जमा कराया गया. मृतक के तीन बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें-शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा, पीठ पर चोटों के निशान
एसडीएम ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार के लिए पचास हजार रुपए दिया जाएगा. लॉ एंड ऑर्डर की अब कोई दिक्कत नहीं है. सभी चीजें परिवार की सहमति से हुईं है. किसी भी तरह का परिवार में कोई रोष नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप