उन्नाव/प्रयागराज/कानपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दो अलग-अलग केंद्रों पर उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP PET 2023 Exam) की परीक्षा दे रहे 2 सॉल्वरों को पकड़ा गया है. यह दोनों सॉल्वर दूसरे की जगह पर पेपर देने आए थे. वहीं, एक सॉल्वर तो परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर पेपर दे रहा था. शक होने पर एग्जामिनर ने युवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों सॉल्वरों को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली लाई है.
जिले में PET परीक्षा के केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. इसके बावजूद सर सैयद पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में अरुण कुमार के स्थान पर मुकेश कुमार परीक्षा दे रहा था. केंद्र व्यवस्थापक को शक हुआ तो जांच की तो पोल खुल गयी. केंद्र व्यवस्थापक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सॉल्वर को पुलिस हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़े-PET 2023 : लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, लेट पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए बंद कर दिया गया गेट
पुलिस ने बताया कि बायोमेट्रिक हाजिरी में युवक का फिंगर मिसमैच हो रहा था. जिस पर कक्ष निरीक्षक ने शक के आधार पर जब पूछताछ की तो पता चला कि मुकेश,अरुण कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा है. मुकेश को अरुण के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 25 हजार रुपये मिले थे.
वहीं, दूसरा सॉल्वर सदर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर- लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित जी स्कूल में पकड़ा गया. यहां फूलपुर प्रयागराज का रहने वाला सुजीत कुमारइलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने इस सॉल्वर को भी हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि दो युवक दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं. जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ और जांच पड़ताल करने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी.
प्रयागराज में 2 मुन्नाभाई गिरफ्तार: उत्तर प्रदेश की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जुड़ी भर्ती में शामिल होने से पहले पास की जाने वाली पीईटी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे दो मुन्ना भाइयों के साथ ही पुलिस ने एक कैंडिडेट को भी गिरफ्तार कर लिया है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज में पटना का रहने वाला उमेश यादव दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. इसी तरह से शिवकुटी थाना क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दूसरे की जगह पर पीईटी अभ्यर्थी बनकर पहुंचा आशीष कुमार यादव नाम का युवक पकड़ा गया. शिवकुटी थाना क्षेत्र से पकड़े गए मुन्नाभाई आशीष कुमार यादव के पकड़े जाने के बाद उसी सेंटर के पास से वो अभ्यर्थी भी पकड़ लिया गया है, जिसने अपनी जगह पर उसको परीक्षा देने के लिए भेजा था.
कानपुर में पकड़े गए 3 मुन्ना भाई: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग PET की परीक्षा में आज कानपुर महानगर के तीन थानों से तीन अलग-अलग मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए हैं. नौबस्ता थाना क्षेत्र के नर्मदा देवी इंटर कॉलेज में बिहार का रहने वाले धनंजय कुमार गिरफ्तार हुआ है, जो कि प्रयागराज के रहने वाले हुसने आलम की जगह एग्जाम दे रहा था. इन सभी मुन्ना भाइयों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं, हनुमंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा इन्टर कॉलेज में PET परीक्षा में मो. हमजा की जगह पर सॉल्वर अमन कुमार परीक्षा दे रहा था, जो की प्रतापगढ़ का रहने वाला है. इसके साथ ही बेकनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पीईटी की परीक्षा देने वाले एक मुन्ना भाई को प्रशासनिक अफसरों ने धर दबोचा. बेकनगंज थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि प्रयागराज निवासी अनुराग को अरेस्ट कर लिया गया है.
यह भी पढे़-शामली में UPSSSC PET परीक्षा केंद्रों से 3 सॉल्वर सहित 5 गिरफ्तार