उन्नाव: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हैं. कोई पार्टी विजय यात्रा निकाल रही है तो कोई सम्मेलन कर रही है. समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा के नौवें चरण की शुरुआत आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सदर विधानसभा से करेंगे. उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड से अखिलेश यादव का रथ निकलेगा और सफीपुर, बांगरमऊ और मोहान होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: PM in Kanpur: पीएम मोदी आज आ रहे हैं कानपुर, मेट्रो का करेंगे उद्घाटन
समाजवादी पार्टी के विजय यात्रा की शुरुआत 11:20 पर अखिलेश यादव करेंगे. लखनऊ से अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड में उतरेंगे. इसके बाद यहां से अपनी रथयात्रा को लेकर उन्नाव की 4 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए रात 8 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं, पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा के लिए बेहतर बंदोबस्त किए हैं, जिससे कोई अनहोनी न होने पाए. कार्यकर्ताओं ने जिस रूट से अखिलेश यादव का विजय रथ जाएगा उसको होर्डिंग से पाट दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप