उन्नाव: जिले की बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित एक गांव में ग्रामीणों ने करोड़ों की भूमि पर कब्जा कर लिया था. इसकी सूचना पर बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सिंगर ने जिलाधिकारी के निर्देश पर बुलडोजर चलवा कर कई बीघे जमीन को कब्जा मुक्त कराया. साथ ही कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद भी कराया.
योगी सरकार 2.0 बनते ही बुलडोजर चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं, रविवार को उन्नाव में भी बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सिंगर ने बुलडोजर चलवाकर सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा किए गए कब्जे को हटवाया. तहसील प्रशासन की मानें तो करोड़ों की भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा था. इसमें 5 बीघे जमीन पर फसल उगाई जा रही थी. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बड़ी फसल वाली जमीन को छोड़कर 2 बीघे जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया. तीन बीघा फसल को अवैध घोषित कर सील कर दिया गया.
इसे भी पढ़े-भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, नगर निगम ने खाली कराई सरकारी जमीन
भू माफियाओं के जमीन कब्जा कर बनाए गए मकान पर भी बांगरमऊ एसडीएम का बुलडोजर चला है. इसमें कई मकानों को तोड़ कर सरकारी जमीन को भू माफियाओं के चंगुल से बांगरमऊ एसडीएम ने छुड़वाया है. इसी क्रम में जमीन कब्जा किए हुए भू माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने उन्हें पाबंद भी कराया है.
यह भी पढ़े-भू-माफियाओं पर प्रशासन की नजर, अवैध दुकानों और मकानों पर चलाया बुलडोजर