उन्नाव: लॉकडाउन के बाद सरकार नें अंत्योदय कार्ड धारकों सहित सभी जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करने के आदेश दिए हैं. सरकार के निर्देश पर सभी कोटेदारों को राशन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन कुछ कोटेदार सरकार के नियमों का उल्लंघन कर गरीबों के निवालों से खिलवाड़ कर रहे हैं.
कोटेदार पर घटतौली का आरोप
जिले के सफीपुर तहसील क्षेत्र के गांव छत्ता खेड़ा में कोटेदार पर लोगों ने तय मानक से कम अनाज उपलब्ध कराए जाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया है. कोरोना संकट के इस दौर में गरीबों के हक पर कोटेदार अपना हक समझकर मनमानी कर रहे हैं.
कोरोना संकट में कालाबाजारी
- ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सफीपुर ने मौके पर जाकर की जांच.
- उपजिलाधिकारी के साथ रसद विभाग की टीम भी रही मौजूद.
- जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बावजूद कोटेदार कर रहे मनमानी.
- ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया घटतौली का आरोप.
शिकायत के बाद कोटेदार नहीं हुई कार्रवाई
- आरोप है कि 23 ग्रामीणों के बयानों और जांच करने के बाद भी उपजिलाअधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने नहीं की कार्रवाई.
- प्रशासन की हिलाहवाली के चलते ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा भूख का संकट.