ETV Bharat / state

उन्नाव: घटतौली का आरोप, कोटेदारों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी - एसडीएम कार्यालय

यूपी के उन्नाव में बीते दिन 4 कोटेदारों पर घटतौली को लेकर एसडीएम द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इससे नाराज 25 कोटेदारों ने रविवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी.

etv bharat
4 कोटेदारों के खिलाफ एसडीएम ने कराई एफआईआर
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:52 AM IST

उन्नाव: उन्नाव के सफीपुर तहसील में शनिवार को 4 कोटेदारों पर घटतौली के मामले में उपजिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर से नाराज 25 कोटेदारों ने रविवार को एसडीएम कार्यालय में जााकर हंगामा किया. साथ ही गल्ले से भरी गाड़ियों को तहसील परिसर में ही छोड़ कर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी भी दे दी. वहीं कोटेदारों ने गोदाम प्रभारी और पूर्ति निरीक्षक पर कम गल्ला देने का आरोप लगाया. उप जिलाधिकारी के सामने पूर्ति निरीक्षक, कोटेदार आपस में बहस करते हुए कैमरे में कैद हो गए.

etv bharat
25 कोटेदारों ने सामूहिक इस्तीफा देने की एसडीएम को दी चेतावनी

25 कोटेदार देंगे सामूहिक इस्तीफा

कोटेदारों का कहना है कि उन्हें शासन के द्वारा इस महामारी के चलते जो नि:शुल्क प्रति यूनिट 5 किलो गल्ला देने के निर्देश दिए गए हैं. उसके चलते हमें प्रति गाड़ी पर लगभग डेढ़ से 2 कुंतल कम गल्ला दिया जा रहा है. इसके बावजूद एसडीएम ने कार्रवाई कर दी और चार कोटेदारों के खिलाफ FIR कर दी है.

etv bharat
4 कोटेदारों के खिलाफ एसडीएम ने कराई एफआईआर

एसडीएम ने कार्रवाई को बताया सही

इस मामले में सदर एसडीएम का कहना है कि उन्होंने कार्रवाई सही की थी और गल्ला कम नहीं दिया जा रहा है. मामला जिलाधिकारी उन्नाव के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी उन्नाव रविंद्र कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सभी गोदामों पर तौलकर ही गल्ला कोटेदारों तक भिजवाएं वरना विधिक कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव: उन्नाव के सफीपुर तहसील में शनिवार को 4 कोटेदारों पर घटतौली के मामले में उपजिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर से नाराज 25 कोटेदारों ने रविवार को एसडीएम कार्यालय में जााकर हंगामा किया. साथ ही गल्ले से भरी गाड़ियों को तहसील परिसर में ही छोड़ कर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी भी दे दी. वहीं कोटेदारों ने गोदाम प्रभारी और पूर्ति निरीक्षक पर कम गल्ला देने का आरोप लगाया. उप जिलाधिकारी के सामने पूर्ति निरीक्षक, कोटेदार आपस में बहस करते हुए कैमरे में कैद हो गए.

etv bharat
25 कोटेदारों ने सामूहिक इस्तीफा देने की एसडीएम को दी चेतावनी

25 कोटेदार देंगे सामूहिक इस्तीफा

कोटेदारों का कहना है कि उन्हें शासन के द्वारा इस महामारी के चलते जो नि:शुल्क प्रति यूनिट 5 किलो गल्ला देने के निर्देश दिए गए हैं. उसके चलते हमें प्रति गाड़ी पर लगभग डेढ़ से 2 कुंतल कम गल्ला दिया जा रहा है. इसके बावजूद एसडीएम ने कार्रवाई कर दी और चार कोटेदारों के खिलाफ FIR कर दी है.

etv bharat
4 कोटेदारों के खिलाफ एसडीएम ने कराई एफआईआर

एसडीएम ने कार्रवाई को बताया सही

इस मामले में सदर एसडीएम का कहना है कि उन्होंने कार्रवाई सही की थी और गल्ला कम नहीं दिया जा रहा है. मामला जिलाधिकारी उन्नाव के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी उन्नाव रविंद्र कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सभी गोदामों पर तौलकर ही गल्ला कोटेदारों तक भिजवाएं वरना विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.