उन्नाव: सोमवार को गंगा घाट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने स्वॉट टीम के साथ अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. असलहा बनाने वाले दो लोगों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए उन्नाव एसपी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.
- गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पीपल खेड़ा गांव की घटना.
- पुलिस ने स्वॉट टीम के साथ असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़.
- दो आरोपी गिरफ्तार, मौके से कई असलहे और कारतूस बरामद.
स्वॉट टीम प्रभारी, इंस्पेक्टर गंगा घाट और चौकी इंचार्ज जाजमऊ ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटरी पीपलखेड़ा गांव में छापेमारी कर एक अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी है, जिसमें 30 असलहे बने व अधबने सहित असलहा बनाने का सामान भारी मात्रा में बरामद हुआ है. वहीं इस फैक्ट्री से 26 कारतूस के साथ ही 16 खोखे भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है, जो मूलतः फतेहपुर के रहने वाले हैं
माधव प्रसाद वर्मा, एसपी