उन्नाव: जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने दर्जनों मामलों में वांछित आरोपी के गांव में डुगडुगी बजवाई. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से काफी दिनों से फरार चल रहा है. जिसको लेकर कोर्ट के सीआरपीसी की 82 धारा के अंतर्गत कुर्की के आदेश की कार्रवाई की प्रति को घर और सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मी लाउड स्पीकर के जरिये कोर्ट के आदेश को माइक के जरिये बताते रहे.
घर पर चिपकाया कुर्की का नोटिस
थाना कोतवाली सदर पुलिस ने नामजद अभियुक्त फैजल महमूद पुत्र महमूद सिंगरौसी थाना कोतवाली सदर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी फैजल महमूद की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिसको लेकर आज पुलिस ने धारा 82 के अंतर्गत ( कुर्की) की एक प्रति अभियुक्त के मकान और सार्वजनिक स्थल पर चस्पा कराया. साथ ही चौराहे पर डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई.
आरोपी के खिलाफ जालसाजी के कई मुकदमे
अभियुक्त फैजल महमूद उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है. जिसके विरुद्ध लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे जालसाजी, धोखाधड़ी और मारपीट के पहले से पंजीकृत हैं. वहीं आरोपी का अब तक पता नहीं चल सका है. सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि वांछित अभियुक्त फजल महमूद सिंगरौसी क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया की आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय से आदेश प्राप्त करके ढोल बजाकर मुनादी करवाई गई है. वहीं न्यायालय की एक कॉपी अभियुक्त के घर लगवाई गई है. जबकि अन्य कॉपी सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई है. सीओ सिटी ने बताया कि फैजल के विरुद्ध लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमे जालसाजी और धोखाधड़ी के दर्ज हैं. अगर आरोपी फैजल की गिरफ्तारी नहीं होती है और न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होता है, तो उसके खिलाफ़ विधिक कार्रवाई की जाएगी.