ETV Bharat / state

घरवाले सोते रहे, 25 लाख के आभूषण और नगदी लेकर चोर हुए फरार - उन्नाव खबर

उन्नाव में एक कपड़ा व्यापारी के घर बुधवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. व्यापारी ने बताया कि चोरों ने लगभग 25 लाख के आभूषण और नगदी चोरी की है.

unnao news  unnao latest news  thief stolen jewellery  unnao crime news  उन्नाव क्राइम न्यूज  चोरों ने की चोरी  कपड़ा व्यापारी के घर चोरी  उन्नाव खबर
चोरी ने की चोरी.
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:43 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर भिक्खन में कपड़ा व्यापारी के घर बुधवार रात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दी. चोरी की इस वारदात से आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि चोरों ने लगभग 25 लाख के आभूषण और नगदी चोरी की है.

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर भिक्खन निवासी अरुण कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार कपड़ा व्यापारी है. अरुण के 2 पुत्र हैं, जिनमें एक इंडियन ऑयल अधिकारी और एक होटल मैनेजर है. वह अरुण के दो भाई अवनीश प्रॉपर्टी डीलर और पंकज कृषि व्यवसायी है. अरुण अपने भाइयों और पुत्रों सहित एक सम्मिलित परिवार में रहता है.

सभी लोग बुधवार रात को घर की छत पर सोये हुए थे. जब सुबह अरुण की भाभी की आंख खुली और वह नीचे आई तो उन्होंने देखा कि कमरे का गेट खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था. यह देख उन्होंने अपने घरवालों को आवाज लगाई, जिससे सारे घर वाले नीचे आ गए. उन्होंने देखा कि सभी कमरों के गेट खुले हुए हैं और उनमें रखी अलमारी का लॉकर भी खुले हुए हैं. साथ ही रुपये और जेवर चोरी हो चुके थे. अरुण कुमार ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- बैंक के कैश काउंटर से 50 लाख रुपये से भरा बैग ऐसे हुआ गायब

अरुण ने बताया चोर सोने के हार, करधनी, 6 जंजीरे, 29 अंगूठी, दो मांग बेंदी, 2 नथुनी, 7 जोड़ी कान की बाली, चांदी की पायल खादी और 1,98,000 की नकद रकम चोरी कर ले गए हैं. सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा और CO आशुतोष कुमार, डॉग स्क्वाड टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. CO आशुतोष कुमार ने बताया है कि प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र दे दिया है और उसकी तहरीर पर जांच की जा रही है.

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर भिक्खन में कपड़ा व्यापारी के घर बुधवार रात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दी. चोरी की इस वारदात से आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि चोरों ने लगभग 25 लाख के आभूषण और नगदी चोरी की है.

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर भिक्खन निवासी अरुण कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार कपड़ा व्यापारी है. अरुण के 2 पुत्र हैं, जिनमें एक इंडियन ऑयल अधिकारी और एक होटल मैनेजर है. वह अरुण के दो भाई अवनीश प्रॉपर्टी डीलर और पंकज कृषि व्यवसायी है. अरुण अपने भाइयों और पुत्रों सहित एक सम्मिलित परिवार में रहता है.

सभी लोग बुधवार रात को घर की छत पर सोये हुए थे. जब सुबह अरुण की भाभी की आंख खुली और वह नीचे आई तो उन्होंने देखा कि कमरे का गेट खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था. यह देख उन्होंने अपने घरवालों को आवाज लगाई, जिससे सारे घर वाले नीचे आ गए. उन्होंने देखा कि सभी कमरों के गेट खुले हुए हैं और उनमें रखी अलमारी का लॉकर भी खुले हुए हैं. साथ ही रुपये और जेवर चोरी हो चुके थे. अरुण कुमार ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- बैंक के कैश काउंटर से 50 लाख रुपये से भरा बैग ऐसे हुआ गायब

अरुण ने बताया चोर सोने के हार, करधनी, 6 जंजीरे, 29 अंगूठी, दो मांग बेंदी, 2 नथुनी, 7 जोड़ी कान की बाली, चांदी की पायल खादी और 1,98,000 की नकद रकम चोरी कर ले गए हैं. सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा और CO आशुतोष कुमार, डॉग स्क्वाड टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. CO आशुतोष कुमार ने बताया है कि प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र दे दिया है और उसकी तहरीर पर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.