उन्नाव: डीएम ने गुरुवार को औरास में स्थित साधन सहकारी समिति के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. केंद्र प्रभारी को लक्ष्य के अनुरूप शत फीसद गेहूं खरीद के निर्देश दिए. साथ ही केंद्र पर मौजूद किसानों से बातचीत कर क्रय केंद्र की स्थित जानी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-unn-02-suddeninspection-visual-10050_14052020194033_1405f_1589465433_994.jpg)
साधन सहकारी समिति में संचालित गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण में व्यवस्थाएं सुनिश्चित नहीं पाई गईं. जिस पर डीएम ने संबंधित प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी किसान खाली हाथ नहीं जाना चाहिए. किसानों से खरीद ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए. इसी दौरान डीएम ने किसानों से फोन पर संपर्क करते हुए क्रय-विक्रय से संबंधित जानकारी ली. साथ ही किसानों से डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत अवगत कराएं.