उन्नावः अंडर 19 महिला टी-20 विश्वकप जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. इस टीम में दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज उन्नाव की बेटी अर्चना निषाद भी शामिल रही, जिसने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. बांगरमऊ तहसील क्षेत्र की रहने वाली अर्चना निषाद एक बेहद गरीब परिवार की रहने वाली है. अंडर-19 महिला क्रिकेट टी 20 विश्वकप के फाइलन जीतने के बाद अर्चना निषाद के घर पर लोगों का ताता लगा हुआ है.
बेटी की इस कामयाबी से झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करने वाली अर्चना निषाद की मां सावित्री भी काफी खुश हैं. लेकिन, उनका मकान कच्चा होने की एक मायूसी भी उनके चेहरे पर भी झलक रही है. जिसमें अब तक अर्चना निषाद का सफर गुजरा है. हालांकि सोमवार को बांगरमऊ विधानसभा से विधायक श्रीकांत कटियार अर्चना निषाद के गांव रतई पुरवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अर्चना निषाद के परिवार से मिलकर उनकी मां को शुभकामनाएं दी और उनका मुंह मीठा कराया.
इस बीच जब मीडिया ने विधायक श्रीकांत कटियार से पूछा कि 'जिस बेटी ने आज आपके क्षेत्र का नाम रोशन किया है उसके पास घर नहीं है'. इसके जवाब में विधायक ने कहा कि ' मेरी बीडीओ से बात हुई है, इनका आवास हो गया है. जल्द ही उनका घर बनना शुरू हो जाएगा.' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'उन्नाव में जो भी कस्तूरबा विद्यालय है, उनकी स्थिति बहुत बेहतर है. जो भी लड़कियां आगे आकर कुछ करना चाहती हैं. वह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एडमिशन लेकर अपने भविष्य को संभाल सकते हैं. क्योंकि वहां पर रहना खाना सब निशुल्क है'.
ये भी पढ़ेंः Archana Nishad ने रचा इतिहास तो भावुक हुई मां, बोली- गरीबी में पली बढ़ी बेटी ने सपना किया पूरा