उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मगरवारा चौकी के अंतर्गत अकरमपुर में राजधानी मार्ग पर एक रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार की कार से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
घर में बहन की शादी की तैयारियों की खरीदारी करने निकले भाई को मंगलवार को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे राजेश पुत्र बुद्धिलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राजेश के ही गांव का रहने वाला विपिन इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
राहगीरों ने बताया कि यह दोनों बाइक सवार अकरमपुर के पास गलत साइड से जाते हुए कार से टकराए थे. घर में खुशी के माहौल में मौत की सूचना मिलते ही मातम पसर गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- बाराबंकी मस्जिद मामला : नमाज में दखल न देने की मांग पर आदेश सुरक्षित