ETV Bharat / state

उन्नाव: इनामी दो लुटेरे गिरफ्तार, काफी दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश - उन्नाव में अपराध

यूपी के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में पांच अक्टूबर को ज्वेलर्स से लूट में शामिल दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके ऊपर 15 हजार का इनाम भी घोषित था. इनके तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

etv bharat
लुटेरे गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:33 PM IST

उन्नाव: सदर कोतवाली के अब्बासपुर में एक पखवारा पहले एक ज्वेलर्स से लूट करने वाले 15 हजार के दो इनामी लुटेरों को मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लुटेरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान से 5 अक्टूबर को जेवरातों से भरा बैग पार किया था. वहीं पुलिस की गिरफ्त से बच निकलने के कारण इन दोनों लुटेरों पर पुलिस अधीक्षक ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था.

शहर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी धीरेंद्र सोनी की सैयद अब्बासपुर में मां पार्वती ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. बीती 5 अक्टूबर को वह जैसे ही दुकान पहुंचे, तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर उनके पास मौजूद जेवर से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. ज्वेलर्स ने इसकी जानकारी पीआरवी और सदर कोतवाली पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और भाग रहे दो लुटेरों को घेराबंदी कर बैग सहित दबोच लिया. बाकी मौका देख कर भाग निकले थे. पुलिस की गिरफ्त से भागने वालों लुटेरों पर एसपी ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था.

सदर कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने घटना के पांचवें दिन 7 अक्टूबर को इसमें शामिल एक अन्य सौरभ सिंह नाम के लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब बचे हुए 2 लुटेरों को पुलिस ने आज पकड़ लिया है. इसमें पकड़े गए आरोपी माखी थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव के रहने वाले हैं. एक लुटेरे का नाम शुभम और दूसरे का नाम हरिओम है. सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों लुटेरों के पास से पुलिस ने दो तमंचे और दो-दो कारतूस बरामद किए हैं.

उन्नाव: सदर कोतवाली के अब्बासपुर में एक पखवारा पहले एक ज्वेलर्स से लूट करने वाले 15 हजार के दो इनामी लुटेरों को मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लुटेरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान से 5 अक्टूबर को जेवरातों से भरा बैग पार किया था. वहीं पुलिस की गिरफ्त से बच निकलने के कारण इन दोनों लुटेरों पर पुलिस अधीक्षक ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था.

शहर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी धीरेंद्र सोनी की सैयद अब्बासपुर में मां पार्वती ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. बीती 5 अक्टूबर को वह जैसे ही दुकान पहुंचे, तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर उनके पास मौजूद जेवर से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. ज्वेलर्स ने इसकी जानकारी पीआरवी और सदर कोतवाली पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और भाग रहे दो लुटेरों को घेराबंदी कर बैग सहित दबोच लिया. बाकी मौका देख कर भाग निकले थे. पुलिस की गिरफ्त से भागने वालों लुटेरों पर एसपी ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था.

सदर कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने घटना के पांचवें दिन 7 अक्टूबर को इसमें शामिल एक अन्य सौरभ सिंह नाम के लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब बचे हुए 2 लुटेरों को पुलिस ने आज पकड़ लिया है. इसमें पकड़े गए आरोपी माखी थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव के रहने वाले हैं. एक लुटेरे का नाम शुभम और दूसरे का नाम हरिओम है. सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों लुटेरों के पास से पुलिस ने दो तमंचे और दो-दो कारतूस बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.