ETV Bharat / state

उन्नाव में बोरवेल में गिरने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर

उन्नाव में बीस फिट गहरे बोरवेल की जहरीली गैस की चपेट में आने से एक अधेड़ और किशोर की मौत हो गई. मामला जिले के असोहा थाना क्षेत्र के समाधा गांव का है.

बोरवेल में गिरने से दो की मौत
बोरवेल में गिरने से दो की मौत
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:28 PM IST

उन्नावः जिले के असोहा थाना क्षेत्र के समाधा गांव में एक बीस फिट गहरे बोरवेल में एक अधेड़ के साथ किशोर गिर गया. जिसे बचाने के लिए उसका भाई भी बोरवेल में उतर गया. जिससे वो बेहोश गया. ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला. जिसमें दो की मौत हो गई थी. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

लखनऊ थाना मोहनलालगंज के बिंदऊवा गांव निवासी अधेड़ रामसेवक की समाधा गांव में भूमि है. गांव स्थित बबुरिहा खबर झील के पास उनका बोरवेल भी है. इसी दरम्यान खेत पर समाधा गांव निवासी अमृतलाल का तेरह वर्षीय बेटा मुकेश और सत्तरह वर्षीय प्रह्लाद ने रामसेवक को बोरवेल में पड़ा देखा. तब मुकेश उसमें उतर गया. मुकेश के बोरवेल में उतरने पर बाहर निकालने के लिए चिल्लाने पर प्रह्लाद भी उसे बचाने के लिए उतर गए. बोरवेल में कुछ दूरी पर पहुंचने पर घबराहट होने पर प्रह्लाद भी बचाने के लिए चिल्लाने लगे. तभी आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों को घटना की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह तीनों को बाहर निकाला. बाहर निकालने पर रामसेवक व मुकेश की मौत हो चुकी थी. जबकि प्रह्लाद की हालत नाजुक होने पर उसे असोहा सीएचसी पर भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- फेल छात्र-छात्राओं को पास की फर्जी मार्कशीट देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पुरवा एसडीएम राजेश चौरसिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज उन्हें सूचना मिली थी कि बोरवेल में फंसे दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया 20 से 25 फुट गहराई होने के चलते जहरीली गैस के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है.

उन्नावः जिले के असोहा थाना क्षेत्र के समाधा गांव में एक बीस फिट गहरे बोरवेल में एक अधेड़ के साथ किशोर गिर गया. जिसे बचाने के लिए उसका भाई भी बोरवेल में उतर गया. जिससे वो बेहोश गया. ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला. जिसमें दो की मौत हो गई थी. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

लखनऊ थाना मोहनलालगंज के बिंदऊवा गांव निवासी अधेड़ रामसेवक की समाधा गांव में भूमि है. गांव स्थित बबुरिहा खबर झील के पास उनका बोरवेल भी है. इसी दरम्यान खेत पर समाधा गांव निवासी अमृतलाल का तेरह वर्षीय बेटा मुकेश और सत्तरह वर्षीय प्रह्लाद ने रामसेवक को बोरवेल में पड़ा देखा. तब मुकेश उसमें उतर गया. मुकेश के बोरवेल में उतरने पर बाहर निकालने के लिए चिल्लाने पर प्रह्लाद भी उसे बचाने के लिए उतर गए. बोरवेल में कुछ दूरी पर पहुंचने पर घबराहट होने पर प्रह्लाद भी बचाने के लिए चिल्लाने लगे. तभी आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों को घटना की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह तीनों को बाहर निकाला. बाहर निकालने पर रामसेवक व मुकेश की मौत हो चुकी थी. जबकि प्रह्लाद की हालत नाजुक होने पर उसे असोहा सीएचसी पर भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- फेल छात्र-छात्राओं को पास की फर्जी मार्कशीट देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पुरवा एसडीएम राजेश चौरसिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज उन्हें सूचना मिली थी कि बोरवेल में फंसे दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया 20 से 25 फुट गहराई होने के चलते जहरीली गैस के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.