उन्नाव: जिले के कोतवाली पतारी गांव में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां घर के अंदर सोते समय जर्जर मकान की छत गिर गई. हादसे में दो बच्चों की दबकर मौत हो गई. आवाज सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने मां को किसी तरह बाहर निकाला. मां की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- जौनपुर में अंबेडकर और बुद्ध प्रतिमा तोड़े जाने से बवाल, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के पतारी गांव के रहने वाले मुकेश का घर कच्चा था, जिससे आज सुबह मकान की छत व दीवार भरभरा कर गिर गई. छत के नीचे सो रहे मुकेश के दोनों बेटे हार्दिक (6) व हर्षित (12) मलबे में दब गए. दबे बच्चों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी.
दोनों मासूमों की मौत से जहां परिवार में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम छा गया है. सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप