ETV Bharat / state

दो बच्चे गंगा नदी में डूबे, एक को ग्रामीणों ने बचाया

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:42 PM IST

उन्नाव जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में खेलते समय दो बच्चे नदी में डूबने लगे. चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक बच्चे को बचा लिया. एक बच्चे का पता नहीं चल सका.

गंगा नदी
गंगा नदी

उन्नावः गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे खेलते समय दो बच्चे पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका. गोताखोर की टीम गंगा नदी में डूबे बच्चे की तलाश कर रही है. 7 घंटे बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका था.

बताया जा रहा है कि मोहल्ला रविदास नगर में दो दोस्त निहाल गौतम और अंशू गंगा नदी के किनारे पर खेल रहे थे. तभी दोनों दोस्त गंगा में डूबने लगे और चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग बच्चों को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी. इस दौरान अंशू को गहरे पानी से सकुशल निकाल लिया गया. 12 वर्षीय निहाल गौतम का कोई सुराग नहीं लग सका.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर लापता बच्चे की तलाश शुरू की. 7 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में भी बच्चे का कोई पता नहीं लग सका. देर शाम अंधेरा होने पर रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया. लापता बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ सिटी ने बताया कि गंगा में डूबे बच्चे की खोजबीन जारी है. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

उन्नावः गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे खेलते समय दो बच्चे पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका. गोताखोर की टीम गंगा नदी में डूबे बच्चे की तलाश कर रही है. 7 घंटे बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका था.

बताया जा रहा है कि मोहल्ला रविदास नगर में दो दोस्त निहाल गौतम और अंशू गंगा नदी के किनारे पर खेल रहे थे. तभी दोनों दोस्त गंगा में डूबने लगे और चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग बच्चों को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी. इस दौरान अंशू को गहरे पानी से सकुशल निकाल लिया गया. 12 वर्षीय निहाल गौतम का कोई सुराग नहीं लग सका.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर लापता बच्चे की तलाश शुरू की. 7 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में भी बच्चे का कोई पता नहीं लग सका. देर शाम अंधेरा होने पर रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया. लापता बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ सिटी ने बताया कि गंगा में डूबे बच्चे की खोजबीन जारी है. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.